Punjab News: पंजाब में चलती ट्रेन में बड़ा धमाका, यात्रियों ने लगाई छलांग; मची चीख-पुकार

Mansi Jaiswal
3 Min Read

डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: पंजाब के अमृतसर (Amritsar) से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, अमृतसर से हावड़ा जा रही गाड़ी में बड़ा धमाका हो गया। गाड़ी संख्या 13006 में रात करीब साढ़े 10 बचे फतेहगढ़ साहिब (Fatehgarh Sahib) में सरहिंद रेलवे स्टेशन के पास ब्लास्ट (Blast) हो गया। गाड़ी की पिछली तरफ जनरल बोगी में धमाका होने से चार यात्री घायल हो गए।

यह भी पढ़ें: किचन के आगे शू रैक रखना चाहिए या नहीं? यहां जाने

जांच में सामने आया कि शॉट सर्किट से पटाखों में आग लगने से हादसा हुआ है। इन्हें फतेहगढ़ साहिब के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। गाड़ी में धमाके के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। रेलवे पुलिस और विभाग अधिकारी भी आधी रात मौके पर पहुंचे। घटना के दौरान करीब आधा घंटा गाड़ी को सरहिंद रेलवे स्टेशन पर रोका गया।

बोगी में धुआं ही धुआं

लुधियाना से चलकर ट्रेन सरहिंद जंक्शन पर रुकने के बाद अंबाला के लिए निकली ही थी। जिस कारण रफ्तार धीमी थी। ब्राह्मणमाजरा रेलवे पुल के पास ही बोगी में एक के बाद एक कई धमाके हुए। बोगी में धुआं ही धुआं हो गया।

बोगी में शोर मच गया। गाड़ी की रफ्तार धीमी थी, तो यात्री जान बचाने के लिए बाहर दौड़े। किसी ने छलांग लगाई तो कोई इमरजेंसी खिड़की से निकला। ग़नीमत रही कि गाड़ी की रफ्तार धीमी थी। अगर स्टॉपेज न होता तो बड़ा हादसा हो सकता था।

पटाखों को लगी आग

घटना की सूचना मिलने के बाद जीआरपी के डीएसपी जगमोहन सिंह अपनी टीम समेत मौके पर आए। बोगी का मुआयना किया। जांच में सामने आया कि एक यात्री अपने गांव सामान के साथ पटाखे लेकर जा रहा था। बाल्टी में पटाखे रखे थे। बोगी में बिजली के शॉट सर्किट से पटाखों में आग लगी और धमाका हुआ। घटना में एक दंपती समेत चार यात्री घायल हुए। इनकी हालत खतरे से बाहर है।

Fatehgarh Sahib Train Blast
Fatehgarh Sahib Train Blast

तारों से चिंगारी निकलती देखी

लखनऊ जा रहे यात्री राकेश पाल ने बताया कि बोगी में काफी भीड़ थी। सरहिंद से गाड़ी निकली तो बिजली की तारों से चिंगारी निकली और साथ ही धमाके होने लगे। यात्रियों ने शोर मचा दिया और फिर गाड़ी रोकी गई। बाद में पता चला कि बाल्टी में पटाखे रखे थे। जिन्हें आग लगी।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Jalandhar News: जालंधर के वार्ड-20 से कांग्रेस प्रत्याशी दीनानाथ प्रधान ने राजिंदर बेरी के साथ दाखिल... Punjab News: स्पीकर संधवां ने केंद्र से किसानों की मांगों का तुरंत समाधान करने की अपील Jalandhar News: सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल द्वारा ऊर्जा संरक्षण दिवस मनाया गया Municipal Corporation Election: कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी सूची, पढ़ें लिस्ट Power Cut: पंजाब के इस इलाके में कई दिन तक बिजली सप्लाई रहेगी बंद Diljit Dosanjh: पंजाबी गायक दोसांझ को लेकर बड़ी खबर, नोटिस जारी Punjab News: निपटा ले जरुरी काम, इतने दिन बंद रहेंगे बैंक Good News: विदेश जाने वालों के लिए अच्छी खबर, नए साल से मिलेगा ई-वीजा Weather Punjab Today: पंजाब के 17 जिलों में आज फिर जारी हुआ अलर्ट, जाने वजह Municipal Corporation Election: जालंधर के पूर्व मेयर जगदीश राजा का डिमोशन? बेरी के डर से कांग्रेस छो...