डेली संवाद, तेहरान। Viral Video: कालेज की एक छात्रा ने बेशर्मी की सारी हदें पार कर दी। ईरान की राजधानी तेहरान (Tehran) में एक छात्रा के निर्वस्त्र (Nude) होकर घूमने का मामला सामने आया है। दरअसल, ईरान (Iran) में ड्रेस कोड का सख्त नियम है। कपड़े पहनने को लेकर महिलाओं पर सरकार ने कई प्रकार की पाबंदियां लगाई हुई हैं।
यह भी पढ़ें: किचन के आगे शू रैक रखना चाहिए या नहीं? यहां जाने
पिछले कई साल से इन पाबंदियों के खिलाफ वहां की महिलाएं आवाज भी उठाती रहीं हैं। तेहरान की आजाद यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड रिसर्च (Islamic Azad University) में हुई। यहां यूनिवर्सिटी की एक छात्रा ने यौन उत्पीड़न के खिलाफ प्रोटेस्ट (Protest) में अपने कपड़े उतार दिए।
चौंकाने वाला वीडियो सामने आया
इस बीच ईरान से एक ऐसा चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर लोग हैरान हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को यूजर्स भी शेयर कर रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की अर्धनग्न अवस्था (अंडरगारमेंट्स) में सार्वजनिक जगह पर बेहिचक घूम रही है।
लड़की को हिरासत में लिया
बताया जा रहा है कि यह घटना रान के इस्लामिक आजाद यूनिवर्सिटी (Iran University Viral Video) में शनिवार को घटी है। वीडियो में देखा जा सकता है कि छात्रा अर्धनग्न हालत में टहल रही है।
हालांकि, लड़की को इस हरकत के लिए हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस ने लड़की से पूछताछ भी की है। पुलिस की ओर से इस मामले में बताया गया है कि उक्त छात्रा गंभीर मानसिक दबाव (मेंटल हेल्थ ईश्यू) में थी। उसे मनोरोग अस्पताल भेजा गया है।
वीडियो को लेकर रिएक्शन
इधर, सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने इस वीडियो को लेकर अपना रिएक्शन भी दिया है। उनका कहना है कि लड़की ने जानबूझकर विरोध दर्ज कराने के लिए ऐसा किया है। गिरफ्तार किए जाने के दौरान लड़की के साथ क्या हुआ, उससे किस पुलिस स्टेशन में पूछताछ की गई और किस अस्पताल में भेजा गया है, इसकी पुख्ता जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।
लड़की की रिहाई की हो रही मांग
गौरतलब है कि कई अंतरराष्ट्रीय महिला संगठनों और सामाजिक संगठनों ने छात्रा की तुरंत और बिना शर्त रिहाई की मांग की है। जानकारी के अनुसार, विभिन्न संगठनों ने दावा किया है कि गिरफ्तार करने के दौरान छात्रा को शारीरिक और यौन हिंसा का भी सामना करना पड़ा।
बता दें कि साल 2022 में पुलिस की हिरासत में एक लड़की की मौत हो गई थी। हिजाब नियमों के उल्लंघन के मामले में उक्त लड़की को गिरफ्तार किया गया था। आरोप लगाया गया था कि पुलिस की पिटाई की वजह से लड़की की मौत हो गई थी।