डेली संवाद, अमृतसर। Pollution In Punjab: पंजाब (Punjab) में लोगों ने पिछले दिनों जमकर दिवाली मनाई है जिसके कारण पंजाब में हवा लगातार प्रदूषित हो रही है। वहीं आम लोगों का सांस लेना मुश्किल हो रहा है।
यह भी पढ़ें: किचन के आगे शू रैक रखना चाहिए या नहीं? यहां जाने
दिवाली के मौके पर हुई आतिशबाजी के कारण गुरु नगरी अमृतसर में वायु प्रदूषण में भारी बढ़ोतरी हुई है। इतना ही नहीं, अमृतसर का नाम सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में शामिल हो गया है।
सांस संबंधी बीमारियों में वृद्धि
मिली जानकारी के अनुसार, अधिक वायु प्रदूषण के कारण जिले में सांस संबंधी बीमारियों में भारी वृद्धि हुई है। लोगों को सांस संबंधी समस्याएं, आंखों में जलन, छाती के रोग, पेचिश आदि का सामना करना पड़ रहा है।
इसके अलावा पोटाश पटाखों के इस्तेमाल से सांस संबंधी बीमारियों में भी बढ़ोतरी हुई है। जिसके चलते डॉक्टरों ने ठंडे खाने-पीने की चीजों और बर्फ के सेवन से बचने की सलाह दी है। वहीं लोगों को मास्क पहनने की भी सलाह दी जा रही है।