डेली संवाद, फिरोजपुर। Punjab News: शहर में आए दिन नए-नए वारदात के मामले सामने आते रहते है। ऐसे में एक मामला सामने आया है जिसमें कार सवार 5 हथियारबंद लुटेरों ने राइफल की नोक पर ट्रक में बासमती लेकर जा रहे ड्राइवर और उसके साथी का अपहरण करके ट्रक में से 764 नग बासमती, एक मोबाइल फोन (Mobile Phone) और 35 हजार रुपए लुट लिए।
यह भी पढ़ें: किचन के आगे शू रैक रखना चाहिए या नहीं? यहां जाने
इस घटना को लेकर थाना कुलगढ़ी की पुलिस (Police) द्वारा अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उनकी तलाश की जा रही है।
पुलिस को दी लिखती शिकायत
यह जानकारी देते हुए सब इंस्पेक्टर दविंदर पाल में बताया कि पुलिस को दी लिखती शिकायत और बयानों में शिकायतकर्ता मुद्दई दिलावर पुत्र अक्खी खान वासी गांव मियां कोरिया थाना फलोदी हाल राजस्थान ने बताया कि वह अपने साथी रमजान के साथ ट्रक पर बासमती लेकर जा रहा था तो गांव सुर सिंह वाला के पास एक कार में 5 अज्ञात व्यक्ति आए जिन्होंने उसका ट्रक रुकवा लिया और उन दोनों को राइफल की नोक पर मुंह पर कपड़ा डालकर ट्रक से उतार लिया और काफी आगे जाकर उनको उतार दिया।
उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता मुंदई के अनुसार उनका ट्रक टोल प्लाजा के पास खड़ा था जिसमें से 764 बासमती के नग गायब थे और लुटेरे शिकायतकर्ता का वीवो कंपनी का मोबाइल फोन और 35000 रुपए भी साथ ले गए।