डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Vigilance: पंजाब विजिलेंस ब्यूरो (Punjab Vigilance Bureau) ने राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत आज पटियाला जिले के थाने भादसों का पूर्व एस.एच.ओ. इंदरजीत सिंह (पुलिस सब-इंस्पेक्टर) और सहायक सब-इंस्पेक्टर (ASI) अमरजीत सिंह को 50,000 रुपये रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें: किचन के आगे शू रैक रखना चाहिए या नहीं? यहां जाने
इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए,आज यहां विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त दोनों पुलिसकर्मियों को भ्रष्टाचार रोधी कानून के तहत विजिलेंस ब्यूरो थाने पटियाला रेंज में पहले से दर्ज एफ.आई.आर. नं. 36, दिनांक 04.08.2024 के तहत गिरफ्तार किया गया है।
FIR को रद्द करने के बदले रिश्वत की मांग
उन्होंने आगे बताया कि यह मुकदमा एक शिकायत की जांच के बाद दर्ज किया गया था, जिसमें शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि उक्त थाने में उसके खिलाफ दर्ज एफ.आई.आर. नं. 56/2024 को रद्द करने के बदले इन पुलिसकर्मियों ने रिश्वत के रूप में 50,000 रुपये लिए थे और इसके बाद 35,000 रुपये और मांग रहे थे। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा और इस मामले की आगे की कार्रवाई जारी है।