डेली संवाद, कनाडा। Canada-India News: सोमवार को कनाडा (Canada) के ब्रैम्पटन (Brampton) में हिंदू मंदिर पर हुए हमले की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कड़ी निंदा की है। साथ ही जस्टिन ट्रूडो को सख्त निर्देश देते हुए कनाडा सरकार से इस मामले में न्याय सुनिश्चित करने और कानून का शासन बनाए रखने को कहा है।
यह भी पढ़ें: किचन के आगे शू रैक रखना चाहिए या नहीं? यहां जाने
पीएम मोदी ने एक एक्स पोस्ट में कहा, ‘मैं कनाडा में एक हिंदू मंदिर पर जानबूझकर किए गए हमले की कड़ी निंदा करता हूं। हमारे राजनयिकों को डराने-धमकाने का कायरतापूर्ण प्रयास भी उतना ही भयावह है। हिंसा की ऐसी हरकतें भारत के संकल्प को कभी कमजोर नहीं कर सकतीं।’
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि कनाडा सरकार न्याय सुनिश्चित करेगी और कानून का शासन कायम रखेगी। ब्रैम्पटन के मंदिर पर कुछ खालिस्तानियों ने हमला कर दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे कनाडा के संसद सदस्यों समेत कई लोगों ने शेयर किया है।