Jalandhar News: चब्बेवाल उप चुनाव प्रचार में MLA रमन अरोड़ा ने सम्भाला मोर्चा

Daily Samvad
3 Min Read
MLA Raman Arora took charge of the Chabbewal by-election campaign

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: केंद्रीय विधानसभा हल्का के आप विधायक रमन अरोड़ा (MLA Raman Arora) ने चब्बेवाल विधानसभा उप चुनाव (By Election) प्रचार के लिए मोर्चा सम्भाल लिया है। आज उन्होंने चब्बेवाल के गांव फ्लाई में आयोजित एक प्रभावशाली चुनावी बैठक में आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार डॉ. इशांक कुमार चब्बेवाल के लिए वोट मांगे।

यह भी पढ़ें: किचन के आगे शू रैक रखना चाहिए या नहीं? यहां जाने

बैठक में पार्टी के उम्मीदवार डॉ. इशांक कुमार चब्बेवाल उपस्थित रहे। इस अवसर पर विधायक रमन अरोड़ा ने उपस्थिति को संबोधित करते हुए कहा कि डॉ. इशांक कुमार लोक सेवा के हेतु राजनीति में आए है। उनका मकसद चब्बेवाल वासियों की सेवा करना है।

MLA Raman Arora took charge of the Chabbewal by-election campaign
MLA Raman Arora took charge of the Chabbewal by-election

झाडू का बटन दबाएं

यहाँ के मतदाताओं ने डॉ. इशांक कुमार के पिता व वर्तमान में होशियारपुर से सांसद डॉ. राज कुमार चब्बेवाल को इसी निर्वाचन क्षेत्र से साल 2017 व 2022 में विधायक बना कर बहुत प्यार दिया था।

अब डॉ. इशांक कुमार को भी चब्बेवाल वासियों के प्यार और आशीर्वाद की जरूरत है। इसलिए इस उप चुनाव में उनका साथ दें और भारी मतों से जिता कर उन्हें विधानसभा भेजें। आप सभी झाडू का बटन दबाएं, अन्य बटन की ओर न देखें।

वादा नहीं किया गया था

इस दौरान विधायक श्री अरोड़ा ने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से शुरू की गई जनकल्याणकारी योजनाओं का
लाभ प्रदेश के हर वर्ग को मिल रहा है। आम आदमी पार्टी की सरकार न केवल विभिन्न ‘गारंटी’ को पूरा कर रही है, बल्कि ऐसे काम भी कर रही है, जिनका वादा नहीं किया गया था।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान सरकार ने 300 यूनिट प्रतिमाह बिजली देने की गारंटी पूरी की है। आज पंजाब भर के 90 प्रतिशत घरों में बिजली का बिल जीरो आ रहा है।

विधायक श्री अरोड़ा ने दावा किया कि बिना किसी पैसे या सिफारिश के 45,000 से ज्यादा सरकारी नौकरियां दी जा चुकी हैं।इस मौके महेश मखीजा, युवा जिला अध्यक्ष रूबल संधू, ब्लॉक प्रधान बलबीर सिंह, सरपंच लखबीर कौर सहित गांववासी काफी बड़ी संख्या में मौजूद थे।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *