डेली संवाद, तरनतारन। Punjab News: पंजाब (Punjab) में नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस एक्शन मोड़ में है। पुलिस द्वारा लगातार नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें: किचन के आगे शू रैक रखना चाहिए या नहीं? यहां जाने
इसी को लेकर पुलिस ने पंजाब के जिला तरनतारन में बड़ी कार्रवाई की है। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने नशा तस्कर की लाखों की संपत्ति जब्त कर ली है। तरनतारन पुलिस ने नशा तस्करी को रोकने के लिए तस्कर की संपत्ति जब्त कर ली है।
70 लाख रुपए की अवैध संपत्ति जब्त
जानकारी के अनुसार वर्ष 2022 के दौरान थाना गोइंदवाल साहिब में गुरबिंदर सिंह उर्फ गोबिंदा निवासी बिहारीपुर की नशा तस्करी से अर्जित की गई 70 लाख रुपए की अवैध संपत्ति को जब्त कर लिया गया है। इस संपत्ति को कोई किसी किसी बेच/ट्रांसफर नहीं कर सकेगा।