डेली संवाद, अमेरिका। US News: विदेश से आए दिन पंजाब (Punjab) के युवकों की मौत की खबरें सामने आती रहती है। ऐसी ही एक खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब के युवक की विदेश में मौत हो गई है।
यह भी पढ़ें: किचन के आगे शू रैक रखना चाहिए या नहीं? यहां जाने
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के युवक की अमेरिका (America) में मौत हो गई है। वहीं मृतक की पहचान खुशवीर सिंह निक्का पुत्र जोगिंदर सिंह के रूप में हुई है जोकि टांडा उरमुर के गांव कुराला का रहने वाला बताया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि खुशवीर अमेरिका में कैलिफोर्निया (California) के मकेटे में रहता था। खुशवीर सिंह 2017 में रोजगार के लिए अमेरिका गया था और 8 महीने पहले शादी कर अमेरिका लौटा था। बताया जा रहा है कि उसका शव सुबह बाथरूम में मिला है।