डेली संवाद, होशियारपुर। Power Cut in Punjab: पंजाब (Punjab) में बिजली (Power) की रिपेयर के कारण आए दिन बिजली कट लग रहे हैं। इसी क्रम में होशियारपुर (Hoshiarpur) के अधीन आते कुछ इलाकों में कल बिजली बंद रहेगी।
यह भी पढ़ें: किचन के आगे शू रैक रखना चाहिए या नहीं? यहां जाने
पीएसपीसीएल (PSPCL) द्वारा जारी पावर कट शैड्यूल के अनुसार सुतेहरी रोड फीडर की जरूरी मुरम्मत के कारण 7 नवंबर को बिजली सप्लाई प्रातः 10 से सायं 4 बजे तक बंद रहेगी, जिसके चलते सुतेहरी रोड, सैशन चौक, रेलवे स्टेशन रोड, मानवता नगर में बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
इन इलाकों में नहीं रहेगी बिजली
इसी तरह सेंट्रल टाऊन, माता रानी चौक, प्रेमगढ़, गुरु नानक नगर, जागीरपुर, शंकर नगर, ऋषि नगर, फतेहगढ़, कृष्णा नगर गली नंबर 4, न्यू सिविल लाइन नजदीक ग्रीन व्यू पार्क गली नंबर 8 तथा 9, रेलवे रोड आदि इलाके प्रभावित होंगे।