डेली संवाद अमृतसर Punjab News: अमृतसर-शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने अमृतधारी सिख कर्मचारियों को हवाई अड्डों पर कृपाण पहनकर ड्यूटी करने पर रोक लगाने का कड़ा नोटिस लिया है।
यह भी पढ़ें: किचन के आगे शू रैक रखना चाहिए या नहीं? यहां जाने
अधिवक्ता धामी ने कहा कि नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो द्वारा हाल ही में जारी आदेश के अनुसार हवाई अड्डे पर ड्यूटी पर तैनात सिख कर्मचारियों के कृपाण पहनने पर प्रतिबंध लगाना सिखों के खिलाफ धक्का है।
फैसले को तुरंत वापस लेने का आग्रह किया
इस मामले को लेकर एडवोकेट धामी ने भारत के नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू को पत्र लिखकर कड़ी आपत्ति जताई है और उनसे इस फैसले को तुरंत वापस लेने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि अपने ही देश के भीतर यह भेदभाव देश के सिख नागरिकों की धार्मिक स्वतंत्रता पर बड़ा हमला है।
उन्होंने कहा कि भारत सरकार को यह कभी नहीं भूलना चाहिए कि इस देश की आजादी के लिए सिखों ने बहुत बड़ा बलिदान दिया है। उन्होंने कहा कि यह दुखद है कि देश के लिए अपना बलिदान देने वाले सिखों को उनके ही देश में धकेला जा रहा है।