Punjab News: कर्मचारी यूनियनों के साथ बैठकों के दौरान उनकी चिंताओं को हल करने का दिया भरोसा- चीमा

Mansi Jaiswal
5 Min Read
Harpal Singh Cheema directs Education Department to resolve legitimate demands of unaided staff front on priority basis

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब के वित्त, योजना, आबकारी एवं कराधान मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा (Harpal Singh Cheema) ने बुधवार को शिक्षा विभाग (Education Department) को अनएडेड स्टाफ फ्रंट (सहायता प्राप्त स्कूलों) की जायज मांगों को प्राथमिकता के आधार पर हल करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें: किचन के आगे शू रैक रखना चाहिए या नहीं? यहां जाने

यह निर्देश उन्होंने अपने कार्यालय में विभिन्न कर्मचारी संगठनों के साथ कैबिनेट उप-समिति के चेयरमैन के रूप में की गई बैठकों (Meeting) के दौरान दिए।

1 महीने के अंदर मांगी रिपोर्ट

इसके बाद, दफ्तरी कर्मचारियों की यूनियन के साथ बैठक में, वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने यूनियन के प्रतिनिधियों को बताया कि कैबिनेट उप-समिति ने अधिकारियों की समिति को 2018 और 2022 में शिक्षकों को नियमित करने की तरह स्कूल के दफ्तर कर्मचारियों को नियमित करने का मुद्दा विचार करने और एक महीने के भीतर रिपोर्ट देने के लिए कहा है।

Harpal Singh Cheema directs Education Department to resolve legitimate demands of unaided staff front on priority basis

उन्होंने शिक्षा विभाग को भी निर्देश दिए कि इन कर्मचारियों द्वारा उठाए गए वेतन विसंगति के मुद्दों का जल्द से जल्द समाधान किया जाए।

जांच करने के निर्देश दिए

इसी दौरान, पुनः बहाल किए गए अध्यापकों की यूनियन ने उनकी बहाली की प्रक्रिया को जल्द पूरा करने की मांग की। इसके जवाब में, कैबिनेट मंत्री चीमा ने शिक्षा विभाग को बर्खास्त शिक्षकों की सूची तैयार करके उनकी बर्खास्तगी के कारणों की जांच करने के निर्देश दिए।

उन्होंने जोर देकर कहा कि जिन अध्यापकों को अनुचित कारणों से बर्खास्त किया गया है, उनके मामलों पर सहानुभूति से विचार किया जाना चाहिए। इसके अलावा, 2364 ई.टी.टी चयनित अध्यापकों की यूनियन द्वारा पोस्टिंग के स्थान की चयन पाबंदी को हटाने की मांग पर यूनियन को बताया गया कि इसके संबंधी पोर्टल खोल दिया गया है।

किराया भत्ता दिए जाने की भी मांग

जॉइंट एक्शन कमेटी फार वेट्स फार पे-पैरिटी ने नई भर्ती के लिए केंद्रीय वेतनमान लागू करने के फैसले के बाद मेडिकल और डेंटल अधिकारियों की तुलना में वेटरनरी अधिकारियों के कम बेसिक पे स्केल पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के बराबर आवास किराया भत्ता दिए जाने की भी मांग की।

Finance Minister directs Education Department to resolve legitimate demands of unaided staff front on priority basis

वित्त मंत्री चीमा ने पशुपालन विभाग के प्रमुख सचिव को इन मुद्दों का समाधान निकालने और वित्तीय जटिलताओं का आकलन करने के लिए प्रमुख सचिव, वित्त के साथ जल्द से जल्द बैठक करने के निर्देश दिए। उन्होंने पशुपालन विभाग के प्रमुख सचिव को यह भी निर्देश दिया कि वे वेटरनरी ए.आई. वर्कर यूनियन के साथ बैठक करके उनकी जायज मांगों के समाधान के लिए प्रस्ताव पेश करें।

ब्लॉक स्तर पर समितियां बनाने पर विचार

ग्राम पंचायत जल आपूर्ति पंप ऑपरेटर संघ द्वारा उठाए गए मुद्दों के जवाब में वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने निदेशक, ग्रामीण विकास एवं पंचायतों को निर्देश दिए कि वे इन चिंताओं को दूर करने के लिए ब्लॉक स्तर पर समितियां बनाने पर विचार करें।

उन्होंने विभाग को यह भी निर्देश दिए कि इन कर्मचारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु आवश्यक योग्यताओं में आवश्यक बदलाव के लिए केंद्र सरकार से अनुरोध किया जाए, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सभी कर्मचारियों को प्रशिक्षण का लाभ मिले।

Harpal Singh Cheema directs Education Department to resolve legitimate demands of unaided staff front on priority basis

बैठक में ये रहें उपस्थित

इन बैठकों में अनएडेड स्टाफ फ्रंट से प्रदेश प्रधान निर्भय सिंह, उप प्रधान सुखचैन सिंह, कैशियर भूपिंदर सिंह; दफ्तर कर्मचारी यूनियन से प्रदेश प्रधान कुलदीप सिंह, राजिंदर सिंह, जगमोहन सिंह, चमकौर सिंह; पुनः बहाल अस्थायी अध्यापक यूनियन से प्रधान विकास साहनी, उप प्रधान लखविंदर कौर, वरुण खेरा, गुरप्रीत सिंह, अमनदीप कौर; 2364 ई.टी.टी चयनित अध्यापक यूनियन से सदस्य भूपिंदर कौर; जॉइंट एक्शन कमेटी फार वेट्स फार पे-पैरिटी से संयोजक डॉ. गुरचरण सिंह।

इनके अलावा सह-संयोजक डॉ. पुनीत मल्होत्रा, डॉ. अब्दुल मजीद, डॉ. गुरदीप सिंह, डॉ. हरमंदीप सिंह, डॉ. साहिलदीप सिंह; वेटरनरी ए.आई. वर्कर यूनियन से प्रदेश अध्यक्ष सरबजीत सिंह, काला सिंह छाजला, रिशपाल सिंह; तथा ग्राम पंचायत जल आपूर्ति पंप ऑपरेटर संघ से प्रदेश महासचिव बोहड सिंह, मनजीत सिंह, मेहर सिंह, जगसीर सिंह उपस्थित थे।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Power Cut: पंजाब में कल लगेगा लम्बा पावर कट, इन इलाकों में सप्लाई प्रभावित Punjab News: पंजाब पुलिस ने पंजाब से 5.1 किलो हेरोइन की बरामद; आरोपी काबू Punjab News: मुख्यमंत्री की ओर से किसानों का जीवन स्तर ऊंचा उठाने के लिए बहुराष्ट्रीय कंपनी को पूर्ण... Punjab News: NEET और IIT/JEE परीक्षा की तैयारी के लिए राज्य स्तरीय आवासीय शीतकालीन शिविर शुरू Punjab News: सिल्क मार्क एक्सपो 2024 सफलतापूर्वक हुआ संपन्न Punjab News: ‘पंजाब राज्य (डेवलेपमेंट व प्रमोशन ऑफ स्पोर्ट्स) अधिनियम’ लागू करने वाला पंजाब देश का प... Municipal Corporation Election: नगर निगम चुनाव के लिए इस पार्टी ने जारी की 37 उम्मीदवारों की पहली सू... Punjab News: स्पीकर संधवां ने इस जगह को विरासत स्थल के रूप में संरक्षित करने पर दिया जोर Jalandhar News: जालंधर के वार्ड- 64 से संभावित उम्मीदवार राजकुमार मदान के चुनावी दफ्तर का MLA रमन अर... Punjab News: मुख्यमंत्री की ओर से श्री फतेहगढ़ साहिब की शहीदी सभा के प्रबंधों का जायजा