डेली संवाद, मोहाली। Punjab News: पंजाब के मोहाली (Mohali) पहले पुलिस अपराध और ट्रैफिक नियमों (Traffic Rules) की अनदेखी करने वालों को पकड़ने के लिए शहर में हाईटेक कैमरे लगा रही थी।
यह भी पढ़ें: किचन के आगे शू रैक रखना चाहिए या नहीं? यहां जाने
अब इस योजना के तहत पुलिस ने इन्हें जीरकपुर, डेराबस्सी, एयरपोर्ट रोड, छत्त लाइट प्वाइंट पर ही हाई-टेक CCTV कैमरे लगाने जा रहे हैं। इसके अलावा पुलिस मोहाली (Mohali Police) के गेड़ी रूट से लेकर फेज-3बी2 की मार्केट में सुरक्षा के तौर पर 12 CCTV कैमरे लगाने जा रही है।
पैनी नजर के तौर पर काम करना शुरू
गौरतलब है कि लगाए गए कैमरे अपने आसपास के कई मीटर के क्षेत्र पर नजर रखने में काफी सक्षम हैं। ऐसे में ये कैमरे पुलिस के लिए उनकी पैनी नजर के तौर पर काम करना शुरू कर दिया है।
जीरकपुर में 70 कैमरे लगाए गए हैं। डेराबस्सी में लगाए जाने वाले कैमरों पर विभाग 37 लाख रुपये खर्च कर रहा है। डेराबस्सी में लगे कैमरों का कंट्रोल सेंटर भी डेराबस्सी थाने में ही बनाया जा रहा है।