Punjab News: पंजाब पुलिस ने सीमा पार के नशा तस्करी गिरोह का किया पर्दाफाश; 1 किलो आइस, 1 किलो हेरोइन सहित 3 काबू

Mansi Jaiswal
4 Min Read
Punjab Police busts cross-border drug smuggling gang

डेली संवाद, चंडीगढ़/अमृतसर। Punjab News: गैंगस्टर-नारको गठजोड़ (Gangster-Narco Nexus) को बड़ा झटका देते हुए, अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार कर सीमा पार से नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले एक रैकेट का पर्दाफाश किया है और उनके कब्जे से 1 किलो आइस (मेथामफेटामाइन) और 1 किलो हेरोइन बरामद की गई है।

यह भी पढ़ें: किचन के आगे शू रैक रखना चाहिए या नहीं? यहां जाने

यह जानकारी देते हुए पुलिस महानिदेशक (डी.जी.पी.) गौरव यादव (Gaurav Yadav) ने बुधवार को बताया कि पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान अमृतसर के पिंड भकना कलां निवासी करनदीप सिंह (22), जीवन सिंह (19) और मनजिंदर सिंह (21), जो दोनों तरनतारन के चोहला साहिब के निवासी हैं, के रूप में हुई है। पुलिस (Police) टीमों ने उनकी टोयोटा एटिओस कार, जिसमें वे सफर कर रहे थे, भी जब्त कर ली है।

3 arrested with 1 kg ice, 1 kg heroin
3 arrested with 1 kg ice, 1 kg heroin

जांच में हुए खुलासे

डी.जी.पी. गौरव यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला कि गिरफ्तार आरोपी करन दीप छह साल बाद पंजाब लौटने से पहले दुबई और रूस के शहर मास्को में रह रहा था।

उन्होंने कहा कि पंजाब लौटने के बाद, आरोपी करनदीप ने विभिन्न सोशल मीडिया ऐप्स का इस्तेमाल करके पाकिस्तान स्थित नशा तस्करों के साथ संपर्क कायम किया और अमृतसर और उसके आसपास के इलाकों में नशीले पदार्थों की तस्करी शुरू कर दी। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान आधारित तस्कर विभिन्न क्षेत्रों में नशीले पदार्थों की खेप पहुंचाने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल करते थे।

FIR दर्ज

डी.जी.पी. ने यह भी कहा कि जांच में यह भी पाया गया कि आरोपी करनदीप विदेशी गैंगस्टर गुरदेव उर्फ जैसल के संपर्क में था। इस संबंध में अमृतसर के एयरपोर्ट थाने में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत FIR दर्ज की गई है और आगे की जांच जारी है।

DGP Gaurav Yadav Punjab
DGP Gaurav Yadav Punjab

यह उल्लेखनीय है कि गुरदेव जैसल कनाडा स्थित आतंकवादी लखबीर उर्फ लंडा और सतबीर सिंह उर्फ सत्ता का प्रमुख संचालक है, जो पुलिस स्टेशन सरहाली पर रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड (आर.पी.जी.) हमले और पंजाब में कई हत्या साजिशों में शामिल थे।

3 आरोपी गिरफ्तार

इस संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पुलिस कमिश्नर (सी.पी.) अमृतसर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि खुफिया सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए डी.सी.पी. इंवेस्टिगेशन हरप्रीत सिंह मंडेर की अगवाई में सी.आई.ए. स्टाफ-1 की पुलिस टीमों ने अमृतसर के अजनाला रोड पर पुली सूआ के पास नाका लगाकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके वाहन से नशीले पदार्थों की खेप बरामद की।

सी.पी. ने कहा कि आगे की जांच की जा रही है और आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियों और बरामदगियों की उम्मीद है। इस संबंध में एफ.आई.आर. नंबर 44 दिनांक 05.11.2024 के तहत थाने एयरपोर्ट, अमृतसर में एन.डी.पी.एस. एक्ट की धारा 21सी, 22सी और 23 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Jalandhar News: वार्ड- 80 से AAP नेता अश्वनी अग्रवाल ने श्रीदेवी तालाब मंदिर में मत्था टेक कर नॉमिने... Jalandhar News: जालंधर के वार्ड-20 से कांग्रेस प्रत्याशी दीनानाथ प्रधान ने राजिंदर बेरी के साथ दाखिल... Punjab News: स्पीकर संधवां ने केंद्र से किसानों की मांगों का तुरंत समाधान करने की अपील Jalandhar News: सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल द्वारा ऊर्जा संरक्षण दिवस मनाया गया Municipal Corporation Election: कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी सूची, पढ़ें लिस्ट Power Cut: पंजाब के इस इलाके में कई दिन तक बिजली सप्लाई रहेगी बंद Diljit Dosanjh: पंजाबी गायक दोसांझ को लेकर बड़ी खबर, नोटिस जारी Punjab News: निपटा ले जरुरी काम, इतने दिन बंद रहेंगे बैंक Good News: विदेश जाने वालों के लिए अच्छी खबर, नए साल से मिलेगा ई-वीजा Weather Punjab Today: पंजाब के 17 जिलों में आज फिर जारी हुआ अलर्ट, जाने वजह