Punjab News: पंजाब के इस स्टेडियम में मची भगदड़, एथलीट की अचानक मौत

Mansi Jaiswal
3 Min Read
died

डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पंजाब के लुधियाना (Ludhiana) के एक एथलीट की गुरु नानक स्टेडियम में मौत हो गई। जिसका वीडियो भी सामने आया है। मृतक की पहचान वरिंदर सिंह (Varinder Singh) के रूप में हुई है, जालंधर के 54 वर्षीय अनुभवी एथलीट खेड़ां वतन पंजाब दियां (Khedan Watan Punjab Diyan) सीजन-3 में हिस्सा लेने आए थे।

यह भी पढ़ें: किचन के आगे शू रैक रखना चाहिए या नहीं? यहां जाने

एथलीट वरिंदर अपने दोस्त से फोन पर बात कर रहे थे। फोन जेब में डालते समय उन्हें अचानक दिल का दौरा (Heart Attack) पड़ गया। वह नीचे गिर पड़े। जब तक आसपास मौजूद खिलाड़ी उन्हें संभालते, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी

Clip of player Varinder's death due to heart attack in Kheda Watan Punjab Diyan at Guru Nanak Stadium, Ludhiana.

सोमवार को लुधियाना समेत पंजाब के पांच जिलों में प्रतियोगिता शुरू हुई और इसमें एथलेटिक्स, बेसबॉल, किकबॉक्सिंग और लॉन टेनिस जैसे इवेंट शामिल हैं। जिसमें युवा और अनुभवी दोनों एथलीट हिस्सा ले रहे हैं और यह 9 नवंबर तक जारी रहेंगे। ये इवेंट गुरु नानक स्टेडियम, मल्टीपर्पज हॉल, गवर्नमेंट गर्ल्स स्कूल गिल और जस्सोवाल स्थित हार्वेस्ट लॉन टेनिस अकादमी में आयोजित किए जा रहे हैं।

लंबी कूद का खिलाड़ी था वरिंदर

जालांधर से लुधियाना आए वरिंदर ने लंबी कूद मुकाबले में भाग लिया। कोच बिक्रमजीत सिंह के अनुसार वरिंदर सिंह को दिल का दौरा पड़ने के समय वह मैदान पर मौजूद थे। वरिंदर ने दोपहर 3 बजे तक अपना गेम पूरा कर लिया था, लेकिन अन्य एथलीटों को देख रहे थे। शाम 5:30 बजे अचानक अटैक के कारण मैदान पर गिर पड़े।

एथलिट कोच संजीव शर्मा ने कहा कि वह उस समय मैदान पर मौजूद थे। वरिंदर जब दूसरे प्रतिभागियों को देख रहे थे, तभी उन्हें अटैक आया और उनकी तुरंत मौत हो गई। पास में ही एक मेडिकल टीम मौजूद थी, जिसने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

खेलों में नियमित रूप से लेते थे भाग

कोच बिक्रमजीत ने बताया कि वरिंदर खेलों में नियमित रूप से भाग लेते थे और पिछले साल भी उन्होंने इसमें हिस्सा लिया था। वह अपने दोस्तों के साथ आए थे, जिन्होंने तुरंत उनके परिवार को फोन करके उनकी हालत के बारे में बताया। वरिंदर की पत्नी और बेटा उनके शव को अंतिम संस्कार के लिए अपने गृहनगर जालंधर ले गए। वरिंदर की बेटी विदेश में डॉक्टर की पढ़ाई कर रही है और बेटा जालंधर में इंजीनियर है। वरिंदर खुद एक प्राइवेट कंपनी में HR है।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Jalandhar News: सेंट सोल्जर इंटर कॉलेज द्वारा वार्षिक समारोह 'एक साथ कल की ओर' का आयोजन Premanand Ji: संत प्रेमानंद जी और अनिरुद्धाचार्य जी का ये संवाद आपका जीवन बदल देगा Jalandhar News: जालंधर में मेयर वनीत धीर समेत सियासी दलों के फ्लैक्स बोर्ड उतारने के आदेश, कमिश्नर क... Punjab Bandh: जालंधर-लुधियाना समेत पंजाब के 5 जिले बंद, अमृतसर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर धरना प्रदर्शन, ... Baghpat News: मंदिर में मंच ढहने से मची भगदड़, 7 की मौत, 80 से ज्यादा घायल Daily Horoscope: बिजनेस में होगा लाभ, स्वास्थ्य के प्रति रहें सचेत, जाने अपना राशिफल Aaj Ka Panchang: आज करें हनुमान जी की पूजा, सभी भव-बाधा होगी दूर, जाने पंचांग Holiday News: जालंधर के स्कूलों में छुट्टी की घोषणा, बंद रहेगा पूरा शहर, सड़कों पर भारी पुलिस फोर्स ... Jalandhar News: जालंधर में बंद की कॉल, मंगलवार को शहर रहेगा बंद, जाने वजह Punjab News: अमृतसर में AAP का चला सिक्का, जितेंद्र सिंह मोती बने मेयर, कांग्रेस ने बताया धक्केशाही,...