Punjab News: “सीता राम-राधे श्याम” के जयकारों से गूंज उठा खाई फेमे का गांव

Muskan Dogra
2 Min Read

डेली संवाद, फिरोजपुर (सुनील प्रभाकर)। Punjab News: फिरोजपुर (Firozpur) शहर व छावनी के कोने कोने में सनातन धर्म का प्रचार कर रही अमृतवेला प्रभात वैलफेयर सोसाइटी ने आज खाई फेमे की गांव में रवि मोंगा के घर सत्संग/भजन कीर्तन किया।

यह भी पढ़ें: किचन के आगे शू रैक रखना चाहिए या नहीं? यहां जाने

सत्संग में बहुत ही खुशी और आनंद का वातावरण था। रवि मोंगा ने अपने परिवार के साथ अमृतवेला प्रभात सोसाइटी का बहुत ही गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। सत्संग उपरान्त भजन कीर्तन करते हुए गांव खाई फेमे की में भव्य प्रभातफेरी निकाली गई जिसमें भारी संख्या में गांव वालों ने भाग लिया।

ज्यादा से ज्यादा प्रभातफेरीयां करवाने की अपील की

जयकारों से खाई फेमे की “सीता राम राधे श्याम” के जयकारों से गूंज उठा। उपस्थित संगत का स्वागत करते हुए रवि मोंगा ने अमृतवेला प्रभात सोसाइटी के कार्यों की जमकर तारीफ की और गांव खाई फेमे की के लोगों को अमृतवेला प्रभात सोसाइटी से जुड़ने का आवाहन किया और ज्यादा से ज्यादा प्रभातफेरीयां करवाने की अपील की।

इस अवसर पर अनु प्रिया, मोहित मोंगा, रुहानी मोंगा, रणबीर मोंगा, साजन मोंगा, जोनी मोंगा, रिया बजाज, राहुल बजाज, लाडी सेठी, रमन मोंगा पुष्पिंदर मनचंदा, अजय वधवा, सचिन नारंग, हनी प्रभाकर, प्रवेश कुमार, मनमोहन स्याल, गुलशन चावला, गतिंदर कमल, सुनीलजीत जंडयाल सन्नी, दीपक जोशी और अधिक संख्या में मातृशक्ति व बच्चों ने भाग लिया व भजन कीर्तन का आनन्द लिया।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *