डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: पंजाब (Punjab) के जिला अमृतसर (Amritsar) से गोल्डन टेंपल (Golden Temple) के पास से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि गोल्डन टेंपल के पास 7वीं मंजिल से महिला ने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली है।
यह भी पढ़ें: किचन के आगे शू रैक रखना चाहिए या नहीं? यहां जाने
मिली जानकारी के मुताबिक अमृतसर में गोल्डन टेंपल परिसर में स्थित बाबा अटल राय जी गुरुद्वारा साहिब की 7वीं मंजिल से महिला ने छलांग लगा दी। महिला सिर के बल नीचे गिरी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
महिला स्वर्ण मंदिर में आई थी माथा टेकने
बताया जा रहा है कि आज सुबह एक महिला स्वर्ण मंदिर में माथा टेकने आई थी। इसके बाद सुबह करीब 9.30 बजे वह इसी परिसर में स्थित गुरुद्वारा बाबा अटल राय जी की 7वीं मंजिल पर चढ़ गई। जहां से उसने छलांग लगा दी।
कूदने के बाद जैसे ही महिला नीचे गिरी तो वह खून से लथपथ थी। वहीं महिला की उम्र करीब 25 वर्षीय बताई जा रही है। जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।