डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जिला प्रशासन ने विभिन्न संगठनों के शांतिपूर्ण प्रदर्शन के लिए जालंधर (Jalandhar) जिले में 9 स्थान निर्धारित किए हैं।
अतिरिक्त जिला मैजिस्ट्रेट मेजर डा.अमित महाजन ने कहा कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन के लिए पुड्डा ग्राउंड तहसील कॉम्प्लेक्स के सामने, देश भगत मेमोरियल हॉल, बर्ल्टन पार्क, दशहरा ग्राउंड जालंधर कैंट, इंप्रूवमेंट ट्रस्ट ग्राउंड करतारपुर, दाना मंडी भोगपुर, कपूरथला रोड नकोदर के पश्चिम की ओर, दाना गांव सैफावाला (फिल्लौर ) नगर पंचायत कॉम्प्लेक्स शाहकोट स्थान निर्धारित किए गए है।
यह भी पढ़ें: किचन के आगे शू रैक रखना चाहिए या नहीं? यहां जाने
आदेश में कहा गया है कि प्रदर्शनकारियों को प्रदर्शन से पहले पुलिस कमिश्नर या सब डिविजनल मैजिस्ट्रेट (जो भी लागू हो) से पूर्व अनुमति लेनी होगी। इसी तरह प्रदर्शन के दौरान चाकू, लाठी आदि किसी भी तरह का हथियार ले जाने की इजाजत नहीं होगी।
अगले दो महीने तक लागू
आयोजक को प्रत्येक उपयुक्त जंक्शन पर प्रदर्शन के साथ मार्शल और शांतिपूर्ण मार्च सुनिश्चित करने के लिए लिखित निर्देश देना होगा। प्रदर्शन के दौरान अपने अवैध कार्यों के कारण होने वाले जीवन या संपत्ति के किसी भी नुकसान के लिए आयोजक/प्रदर्शक जिम्मेदार होंगे। ये आदेश 7 नवंबर, 2024 को जारी होने के बाद अगले दो महीने तक लागू रहेंगे।