डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर (Jalandhar) से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि जालंधर का एक मशहूर फाइनेंसर विवादों में गिरता नजर आ रहा है।
यह भी पढ़ें: किचन के आगे शू रैक रखना चाहिए या नहीं? यहां जाने
मिली जानकारी के मुताबिक जालंधर के गुरप्रीत सिंह विक्की नाम के फाइनेंसर जोकि संतोखपुरा का रहने वाला है उसने प्रॉपर्टी गिरवी रखने के मामले में व्यक्ति को घर से बाहर निकाला जा रहा है।
पीड़ित परिवार में दंपति अपाहिज
बताया जा रहा है कि पीड़ित परिवार में दंपति अपाहिज है। पीड़ित परिवार ने जानकारी देते हुए कि उन्होंने फाइनेंसर विक्की से 2.5 लाख रुपए उधार लिए थे। जिसके बाद विक्की ने उनकी प्रॉपर्टी के कागज रख लिए थे।
प्रॉपर्टी के कागज अपने नाम किए
इसके बाद अब विक्की ने प्रॉपर्टी के कागज अपने नाम कर लिए है और उन्हें घर से बाहर निकाला जा रहा है। पीड़ित ने बताया कि प्रॉपर्टी की कीमत करीब 12 लाख रुपए है। वहीं जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और मामले की जांच की जा रही है।