डेली संवाद, मोगा। Punjab News: सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब (Punjab) के मोगा में NHAI भारतमाला प्रोजेक्ट (NHAI Bharatmala Project) के कुछ हिस्सों पर रोक लगा दी है। मोगा के बुगीपुरा गांव में अधिग्रहीत जमीन के मुआवजे का निपटारा होने तक हाईकोर्ट ने इस पर रोक लगा दी है।
यह भी पढ़ें: किचन के आगे शू रैक रखना चाहिए या नहीं? यहां जाने
सुप्रीम कोर्ट ने भारत माला प्रोजेक्ट के एक हिस्से पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने मौजूदा स्थिति बरकरार रखने का आदेश दिया है। दरअसल, ये मामला मोगा के गांव बुगीपुरा और खेड़ा सवाद की जमीन का है। किसानों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर तर्क दिया गया कि मुआवजे की पूरी राशि का भुगतान नहीं किया गया है।
बता दें कि पंजाब में इसके तहत सबसे बड़ा प्रोजेक्ट दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे है। इसके लिए जमीन का अधिग्रहण तो कर लिया गया है, लेकिन मुआवजे को लेकर कई जगहों पर काम रुका हुआ है। इस संबंध में कोर्ट में कई याचिकाएं दायर की गई हैं।