डेली संवाद, चंडीगढ़/अमृतसर। Punjab News: गैर-कानूनी हथियारों की तस्करी करने वाले नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए, काउंटर इंटेलिजेंस (CI) अमृतसर (Amritsar) ने पुर्तगाल आधारित गैंगस्टर मनप्रीत सिंह उर्फ मन्नू घनशामपुरिया (Mannu Ghanshampuria) के दो गुर्गों को गिरफ्तार किया है, जिनके अमेरिका आधारित गैंगस्टर बलविंदर सिंह उर्फ डॉनी बल्ल और प्रभदीप सिंह उर्फ प्रभ दासूवाल से नजदीकी संबंध है।
यह भी पढ़ें: किचन के आगे शू रैक रखना चाहिए या नहीं? यहां जाने
यह जानकारी आज यहाँ डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव (Gaurav Yadav) ने दी। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान आदित्य कपूर उर्फ मक्खन वासी लाहौरी गेट अमृतसर और रविंदर सिंह वासी गांव आकारपुरा, गुरदासपुर के रूप में हुई है।
पुलिस टीमों ने इनके कब्जे से 4 पिस्तौलें जिनमें एक 9 एमएम गलॉक पिस्तौल, दो विदेशी .30 बोर पिस्तौल और एक .32 बोर पिस्तौल शामिल हैं, साथ ही पांच मैगजीन और 14 जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं।
मोटरसाइकिल जब्त कर ली
डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए सीआई अमृतसर की टीमों ने पशु मंडी, अमृतसर के निकट महिता रोड पर विशेष नाका लगाया और दोनों व्यक्तियों को तब काबू किया जब वे अपनी काली रंग की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल-रजिस्ट्रेशन नंबर पीबी 18 जैड 5033 पर सवार होकर जा रहे थे। उन्होंने बताया कि पुलिस टीमों ने उनकी मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली है।
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता लगा है कि गिरफ्तार किए गए मुलजिम आदित्य कपूर के खिलाफ 12 आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह अमेरिका आधारित अपराधियों डॉनी बल्ल और प्रभ दासूवाल के इशारों पर घटनाओं को अंजाम दे रहा था। उन्होंने आगे बताया कि ये दोनों गैंगस्टर मन्नू घनशामपुरिया, जो गैंगस्टर गोपी घनशामपुरिया का भाई है, के नजदीकी साथी हैं।
जांच के दौरान यह भी पता चला कि
डीजीपी ने कहा कि यह आपराधिक सिंडिकेट जग्गू भगवानपुरीया संगठित अपराध सिंडिकेट का विरोधी है। उन्होंने आगे बताया कि जांच के दौरान यह भी पता चला है कि गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों को हथियारों की खेप डॉनी बल्ल और मन्नू घनशामपुरिया द्वारा दी गई थी और वे इनके निर्देशों पर राज्य में कुछ घिनौने अपराधों को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे।
उन्होंने कहा कि इस मामले में अगले-पिछले संबंध का पता लगाने के लिए जांच जारी है। इस मामले में पुलिस स्टेशन स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (एसएसओसी), अमृतसर में आर्म्स एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।