Punjab News: पंजाब पुलिस ने इस गैंग के दो गुर्गों को किया गिरफ्तार, गलॉक समेत 4 पिस्तौल बरामद

Mansi Jaiswal
3 Min Read
Director General of Police (DGP) Punjab Gaurav Yadav

डेली संवाद, चंडीगढ़/अमृतसर। Punjab News: गैर-कानूनी हथियारों की तस्करी करने वाले नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए, काउंटर इंटेलिजेंस (CI) अमृतसर (Amritsar) ने पुर्तगाल आधारित गैंगस्टर मनप्रीत सिंह उर्फ मन्नू घनशामपुरिया (Mannu Ghanshampuria) के दो गुर्गों को गिरफ्तार किया है, जिनके अमेरिका आधारित गैंगस्टर बलविंदर सिंह उर्फ डॉनी बल्ल और प्रभदीप सिंह उर्फ प्रभ दासूवाल से नजदीकी संबंध है।

यह भी पढ़ें: किचन के आगे शू रैक रखना चाहिए या नहीं? यहां जाने

यह जानकारी आज यहाँ डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव (Gaurav Yadav) ने दी। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान आदित्य कपूर उर्फ मक्खन वासी लाहौरी गेट अमृतसर और रविंदर सिंह वासी गांव आकारपुरा, गुरदासपुर के रूप में हुई है।

Punjab Police arrested two henchmen of Mannu Ghanshampuria gang, recovered four pistols including a Glock

पुलिस टीमों ने इनके कब्जे से 4 पिस्तौलें जिनमें एक 9 एमएम गलॉक पिस्तौल, दो विदेशी .30 बोर पिस्तौल और एक .32 बोर पिस्तौल शामिल हैं, साथ ही पांच मैगजीन और 14 जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं।

मोटरसाइकिल जब्त कर ली

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए सीआई अमृतसर की टीमों ने पशु मंडी, अमृतसर के निकट महिता रोड पर विशेष नाका लगाया और दोनों व्यक्तियों को तब काबू किया जब वे अपनी काली रंग की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल-रजिस्ट्रेशन नंबर पीबी 18 जैड 5033 पर सवार होकर जा रहे थे। उन्होंने बताया कि पुलिस टीमों ने उनकी मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली है।

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता लगा है कि गिरफ्तार किए गए मुलजिम आदित्य कपूर के खिलाफ 12 आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह अमेरिका आधारित अपराधियों डॉनी बल्ल और प्रभ दासूवाल के इशारों पर घटनाओं को अंजाम दे रहा था। उन्होंने आगे बताया कि ये दोनों गैंगस्टर मन्नू घनशामपुरिया, जो गैंगस्टर गोपी घनशामपुरिया का भाई है, के नजदीकी साथी हैं।

जांच के दौरान यह भी पता चला कि

डीजीपी ने कहा कि यह आपराधिक सिंडिकेट जग्गू भगवानपुरीया संगठित अपराध सिंडिकेट का विरोधी है। उन्होंने आगे बताया कि जांच के दौरान यह भी पता चला है कि गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों को हथियारों की खेप डॉनी बल्ल और मन्नू घनशामपुरिया द्वारा दी गई थी और वे इनके निर्देशों पर राज्य में कुछ घिनौने अपराधों को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे।

उन्होंने कहा कि इस मामले में अगले-पिछले संबंध का पता लगाने के लिए जांच जारी है। इस मामले में पुलिस स्टेशन स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (एसएसओसी), अमृतसर में आर्म्स एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: पंजाब पुलिस ने 59 नशा तस्करों को किया गिरफ्तार, 1.6 किलो हेरोइन बरामद Punjab News: पंजाब पुलिस द्वारा PCC के लिए QR कोड प्रमाणिकता की शुरुआत Punjab News: मीत हेयर ने संसद में वक्फ़ बिल का किया सख्त विरोध Jalandhar News: जालंधर में Flash Complex के अवैध निर्माण समेत वेस्ट और सैंट्रल हलके में नगर निगम टीम... Punjab News: विजिलेंस का एक्शन, रिश्वत लेते हुए पटवारी और उसके सहायक काबू Punjab News: मोहिंद्र भगत द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को पड़ोसी राज्यों में बागवानी क्षेत्र का अध्ययन क... Punjab News: राज्य सूचना कमिश्नर हरप्रीत संधू ने UT के मुख्य सचिव को अपनी चित्र कला की पेश Punjab News: बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए गढ़ी ने DGP को DO लिखा Punjab News: केजरीवाल ने पंजाब के युवाओं और बच्चों से की भावुक अपील Punjab News: नशा तस्करों को भगवंत मान की चेतावनी– "नशा तस्कर यह भूल जाएं कि उन्हें चैन से जीने देंगे...