डेली संवाद, ऑस्ट्रेलिया। Social Media Ban: आज के समय में बच्चों से लेकर बूढ़ा मोबाइल फोन (Mobile Phone) का आदी होता जा रहा है। बच्चों के हाथों में आमतौर पर मोबाइल फोन देखा जा सकता है। एक तरह से बच्चे मोबाइल फोन के आदी हो गए हैं।
यह भी पढ़ें: किचन के आगे शू रैक रखना चाहिए या नहीं? यहां जाने
कई बच्चे टॉयलेट से लेकर खाने तक फोन का इस्तेमाल करते हैं। कई देश अपने बच्चों को मोबाइल फोन की लत से बचाने के लिए काम कर रहे हैं। ये लत है सोशल मीडिया की जहां बच्चे रील देखते हैं जिसका उन पर बहुत खतरनाक असर होता है।
सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगाने का फैसला
इसी को लेकर ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने भी बड़ा कदम उठाया है। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि फेसबुक और टिकटॉक जैसे प्लेटफार्मों का व्यापक प्रभाव “छोटे बच्चों को वास्तविक नुकसान पहुंचा रहा है।”
प्रधानमंत्री ने कहा कि इस संबंध में एक विधेयक तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि डिजिटल युग में बच्चों के माता-पिता की बढ़ती चिंताएं वाजिब हैं और सरकार बच्चों को इन ऑनलाइन खतरों से बचाने के लिए प्रतिबद्ध है।
माता-पिता की अनुमति से ही सोशल मीडिया का उपयोग कर सकेंगे
इस बिल पर विस्तृत रिपोर्ट आना अभी बाकी है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया दुनिया का पहला देश होगा जहां 16 साल से कम उम्र के बच्चे माता-पिता की अनुमति से ही सोशल मीडिया का उपयोग कर सकेंगे। इसके लागू होने के एक साल बाद इसे पूरी तरह से लागू कर दिया जाएगा।
बच्चों को ऑनलाइन खतरों से बचाना जरूरी
देश के प्रमुख विशेषज्ञों ने सरकार से अपील की कि बच्चों को ऑनलाइन खतरों से बचाना जरूरी है क्योंकि सोशल मीडिया और वीडियो प्लेटफॉर्म बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य को गंभीर नुकसान पहुंचा रहे हैं।