डेली संवाद, पाकिस्तान। Blast News: पाकिस्तान (Pakistan) से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पाकिस्तान के उत्तर पश्चिमी बलूचिस्तान में बड़ा धमाका हुआ है।
यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों को कनाडा का PR लेना हुआ आसान, ये डॉक्यूमेंट दिलाएगा मदद
मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर पश्चिमी बलूचिस्तान के क्वेटा के रेलवे स्टेशन के पास हुए बम विस्फोट में 21 लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गए। बताया जा रहा है कि यह विस्फोट रेलवे स्टेशन के बुकिंग कार्यालय में ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर पहुंचने से ठीक पहले हुआ।
धमाका होने के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया, लोग इधर-उधर भागने लग पड़े। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और बचावकर्मी विस्फोट स्थल पर पहुंच गए हैं। क्वेटा के सिविल अस्पताल में आपातकाल लागू कर दिया गया है और अतिरिक्त डॉक्टरों और सहायक कर्मचारियों को बुलाया गया है।