डेली संवाद, कनाडा। Canada-India News: कनाडा (Canada) के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) का एक बार फिर दोहरा चरित्र सामने आया है। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने खुलकर यह बात स्वीकार की है कि कनाडा में खालिस्तान समर्थक हैं।
यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों को कनाडा का PR लेना हुआ आसान, ये डॉक्यूमेंट दिलाएगा मदद
बता दे कि भारत लंबे समय से कनाडा पर खालिस्तान समर्थक अलगाववादियों को पनाह देने का आरोप लगाता आ रहा है। अब ट्रूडो ने भी खुलकर यह बात स्वीकार कर ली है। मगर उन्होंने कहा कि कनाडा में रहने वाले खालिस्तान समर्थक सिख समुदाय का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं।
कनाडा में पीएम मोदी के कई हिंदू समर्थक
ट्रूडो ने कहा कि कनाडा में पीएम मोदी के कई हिंदू समर्थक हैं। मगर वो भी यहां पूरे हिंदू समुदाय का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं। ट्रूडो द्वारा युद्ध-विरोधी तत्वों की मौजूदगी को स्वीकार करना भारत के रुख को स्पष्ट करता है कि कनाडाई सरकार युद्ध-विरोधी तत्वों को पनाह दे रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रूडो ने पिछले हफ्ते ओटावा के पार्लियामेंट हिल पर दिवाली के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। यहां उन्होंने भारतीय अप्रवासियों को संबोधित भी किया। उन्होंने कहा था कि कनाडा में अलगाववादियों के कई समर्थक हैं, लेकिन वे सिख समुदाय का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं।
पिछले साल कनाडा के सरे में एक गुरुद्वारे के बाहर कनाडाई आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की अज्ञात व्यक्तियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। सितंबर 2023 में दोनों देशों के बीच रिश्ते तनावपूर्ण हो गए थे जब ट्रूडो ने निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों की भूमिका का आरोप लगाया था।