डेली संवाद, कनाडा। Canada Student Visa: कनाडा (Canada) लगातार भारतीय छात्रों को झटके पर झटका दे रहा है। ऐसी ही एक खबर सामने आ रही है। खबर है कि कनाडा सरकार (Canada Government) ने एक बार फिर भारतीयों को बड़ा झटका दिया है।
यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों को कनाडा का PR लेना हुआ आसान, ये डॉक्यूमेंट दिलाएगा मदद
मिली जानकारी के मुताबिक कनाडा ने अपने लोकप्रिय स्टूडेंट डायरेक्ट स्ट्रीम (SDS) प्रोग्राम (Fast-Track Student Visas) को शुक्रवार (8 नवंबर, 2024) से बंद कर दिया है, जिससे फास्ट-ट्रैक स्टडी परमिट प्रक्रिया समाप्त हो गई है।
इससे अंतरराष्ट्रीय छात्रों को जल्दी वीजा मिल जाता था, लेकिन अब यह सुविधा बंद कर दी गई है। इससे पहले कनाडा ने भारतीय नागरिकों के लिए वीजा दिशानिर्देशों में भारी बदलाव किया था। अब भारतीयों को 10 साल का विजिटर वीजा (Visitor Visa) नहीं मिलेगा।
इसके अलावा विजिटर वीजा (Visitor Visa) को सीधे वर्क वीजा (Work Visa) में बदलने का प्रावधान किया गया है। कनाडा सरकार द्वारा यह कदम वीजा प्रणाली में सख्त प्रावधानों को लागू करने के उद्देश्य से उठाया गया है, जिसके कारण भारतीय नागरिकों के लिए लंबे समय की वीजा सुविधा समाप्त हो जाएगी।