डेली संवाद, उत्तर प्रदेश। Government Schools: उत्तर प्रदेश (UP) की योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों के फोटो फ्रेम लगवाने का आदेश दिया था, लेकिन अभी तक इस आदेश का पालन स्कूलों में नहीं हो सका है।
यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों को कनाडा का PR लेना हुआ आसान, ये डॉक्यूमेंट दिलाएगा मदद
सरकार ने सभी स्कूलों को ‘हमारे शिक्षक’ फोटो फ्रेम लगाने को कहा था ताकि स्कूल में कार्यरत स्टाफ और शिक्षकों की जानकारी सार्वजनिक हो सके। इसके लिए सरकार ने मार्च माह में ही प्रति शिक्षक 150 रुपये की निर्धारित राशि जारी कर दी थी।
स्कूलों पर हो सकती कार्रवाई
शिक्षकों को पैसा देने के बावजूद स्कूलों में फोटो फ्रेम लगाने का काम अब तक नहीं हो सका है। बार-बार पत्र लिखने के बावजूद अभी तक जिलों से इस संबंध में पूरी जानकारी नहीं मिल पायी है। ऐसे में इन स्कूलों पर भी कार्रवाई हो सकती है।
इसके लिए प्रत्येक विद्यालय को 150-150 रुपये प्रति शिक्षक भेज दिए गए थे। मार्च माह में ही कुल 11.26 करोड़ रुपये स्कूलों को भेज दिये गये थे और इन्हें 20 मार्च तक स्कूलों में प्रदर्शित किया जाना था।