डेली संवाद, रांची। Income Tax Raid: इनकम टैक्स विभाग (Income Tax) की टीम ने आज सुबह मुख्यमंत्री (CM) के निजी सचिव के घर समेत कई जगहों पर छापेमारी की है। छापेमारी दो अलग अलग शहरों में 16 जगहों पर चल रही है। छापेमारी के बाद हड़कंप मच गया है।
यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों को कनाडा का PR लेना हुआ आसान, ये डॉक्यूमेंट दिलाएगा मदद
जानकारी के मुताबिक झारखंड (Jharkhand) के मुख्यमंत्री (CM) हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के निजी सचिव सुनील श्रीवास्तव व उनसे जुड़े ठिकानों पर शनिवार को आयकर विभाग (Income Tax) ने छापेमारी शुरू की है। यह छापेमारी रांची (Ranchi) में 7 व जमशेदपुर (Jamshedpur) में 9 जगहों पर चलने की सूचना है। आज सुबह से विभाग की टीमों ने एक्शन लिया।

चुनाव में हवाला के माध्यम से करोड़ों का लेनदेन
इस छापेमारी को चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। विभाग को सूचना है कि हवाला के माध्यम से रुपयों का लेनदेन हुआ है। सुनील श्रीवास्तव सीएम हेमंत सोरेन के निजी सचिव होने के साथ ही झारखंड मुक्ति मोर्चा (Jharkhand Mukti Morcha) के केंद्रीय समिति के सदस्य और पार्टी के स्टार प्रचारक भी हैं।


