Jalandhar News: जालंधर के मशहूर शोरूम में मचा हंगामा, महिला ने कर दिया बड़ा कांड, मौके पर पहुंची पुलिस, देखो VIDEO

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर (Jalandhar) के गुरु तेग बहादुर नगर (GTB Nagar) के पास कपड़े के शोरूम से महिला द्वारा घटना को अंजाम दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार जीटीबी नगर गुरुद्वारा साहिब के पास स्थित कपड़े के शोरूम से महिला कपड़े लेकर फरार हो गई। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों को कनाडा का PR लेना हुआ आसान, ये डॉक्यूमेंट दिलाएगा मदद

सीसीटीवी (CCTV) फुटेज में देखा जा सकता है कि पैदल आई महिला ने हाथ में थैला पकड़ा हुआ है और कपड़े के शोरूम में आती है और कपड़े खरीदने के लिए देखती है। जहां पर अन्य महिला पहले से कपड़े खरीद रही होती है। इस दौरान उक्त महिला थैले में से सामान निकालती है और अन्य पॉलिथिन में डाल लेती है।

Jalandhar News
Jalandhar News

चालाकी से थैले में कपड़े डाल लेती है

जिसके बाद दुकान की महिला कर्मी उसे कपड़ा दिखाने लगती है। जैसे ही महिला कपड़ा दिखाने के बाद अन्य ग्राहक के साथ बात करने लग जाती है। जिसके बाद उसे पीले रंग का कपड़े दिखाने के लिए कहने लगती है।

महिला की करतूत को देखो LIVE

इस दौरान शातिर महिला कुछ आगे जाती है और कपड़े देखने लग जाती है। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि महिला बड़ी चालाकी से थैले में कपड़े डाल लेती है। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि महिला सूट का पीस चुराने के दौरान दुकान मालिक की ओर देखने लगती है।

शातिर महिला को पकड़ने की गुहार

जब महिला को लगा कि दुकानदार महिला ग्राहक में व्यस्त है तो वह जल्दी से सूट का पीस थैले में डालकर उसके बाद ऊपर पॉलिथिन रख देती है और थैले को बंद कर लेती है। वहीं पीड़ित दुकानदार महिला ने इस मामले को लेकर पुलिस के कार्रवाई करते हुए शातिर महिला को पकड़ने की गुहार लगाई है।

Jalandhar। ਸ਼ੋਅਰੂਮ 'ਚੋਂ ਕੱਪੜੇ ਲੈ ਕੇ ਔਰਤ ਫਰਾਰ, ਘਟਨਾ ਸੀਸੀਟੀਵੀ ਕੈਮਰੇ ਵਿੱਚ ਕੈਦ | Daily Samvad Punjabi









728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *