डेली संवाद, हरियाणा। School Holiday: स्कूली बच्चों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि अब से सरकारी और निजी स्कूलों के हर महीने के दूसरे शनिवार को स्कूल बंद रहेंगे।
यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों को कनाडा का PR लेना हुआ आसान, ये डॉक्यूमेंट दिलाएगा मदद
मिली जानकारी के मुताबिक हरियाणा (Haryana) सरकार ने ये फैसला लिया है। नायब सिंह सैनी की सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। इसके मुताबिक, हरियाणा के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में महीने के दूसरे शनिवार को छुट्टी रहेगी।
किसी भी बहाने से छात्रों को स्कूल न बुलाया जाए
शिक्षा विभाग के आदेश में साफ कहा गया है कि इसे 9 नवंबर 2024 से राज्य के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में लागू किया जा रहा है। जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश दिया गया है कि छुट्टियों के दौरान किसी भी बहाने से छात्रों को स्कूल न बुलाया जाए नहीं तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।