डेली संवाद, नई दिल्ली। Special Trains: रेलवे ने दीपावली (Diwali) एवं छठ पूजा में लोगों के घर जाने के लिए हजारों स्पेशल ट्रेनें चलाई थीं। अब त्योहार खत्म होने के बाद लोग वापस लौटने लगे हैं। दरअसल, दीपावली और छठ पूजा (Chhath Puja) के लिए बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश एवं बंगाल जाने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है कि उन्हें लौटने के लिए भी परेशान नहीं होना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों को कनाडा का PR लेना हुआ आसान, ये डॉक्यूमेंट दिलाएगा मदद
विभिन्न शहरों से अपने घर जाने वाले लोगों के लिए रेलवे ने वापसी के लिए विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की है। रेलवे समस्तीपुर, सोनपुर, बनारस एवं गोरखपुर समेत कई रेल मंडलों के विभिन्न स्टेशनों से 30 नवंबर तक तीन हजार से ज्यादा विशेष ट्रेनें चलाने जा रही है। जरूरत के हिसाब से इसकी संख्या बढ़ भी सकती है।
दीपावली एवं छठ जैसे त्योहारों पर ट्रेनों से सफर करने वाले लोगों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने अक्टूबर के अंतिम सप्ताह से 7724 विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इनमें 45 सौ विशेष ट्रेनों के माध्यम से बड़ी संख्या में लोग अपने-अपने घर गए हैं। अब उनके लौटने की बारी है तो रेलवे ने उसके लिए भी विशेष प्रबंध किया है।
30 नवंबर तक जारी रहेंगी ट्रेनें
वापसी के लिए भी प्रतिदिन डेढ़ सौ से ज्यादा ट्रेनें चलाई जाएंगी। सिलसिला 30 नवंबर तक जारी रहेगा। रविवार को विभिन्न स्टेशनों से 177 विशेष ट्रेनें चलाई जानी हैं। शनिवार को भी 164 अतिरिक्त ट्रेनें चलाई गई हैं। छठ के बाद बिहार-झारखंड एवं उत्तर प्रदेश से सबसे ज्यादा यात्री देश के विभिन्न हिस्सों में काम या शिक्षण के सिलसिले में वापस जाते हैं।
इन शहरों में दिल्ली, पुणे, मुंबई, हावड़ा, कोयंबटूर, सिकंदराबाद, सूरत, अहमदाबाद, लखनऊ, जोधपुर एवं बेंगलुरु आदि शहर शामिल हैं। रेलवे ने यात्रियों के दबाव को देखते हुए उक्त शहरों के लिए बिहार एवं उत्तर प्रदेश के दर्जनों स्टेशनों से कई अतिरिक्त ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है।
इन स्टेशनों से चलाई जाएंगी ट्रेनें
समस्तीपुर मंडल के समस्तीपुर, दरभंगा, जयनगर, सहरसा, मोतिहारी एवं रक्सौल जैसे स्टेशनों से विशेष ट्रेनों की व्यवस्था दूसरे शहरों के लिए की गई है। इसी तरह सोनपुर मंडल के बरौनी और मुजफ्फरपुर स्टेशन तथा दानापुर मंडल के राजेंद्र नगर एवं दानापुर स्टेशन से अतिरिक्त टेनें चलाने का प्रबंध किया गया है।
वाराणसी के छपरा एवं बनारस स्टेशन तथा गोरखपुर एवं मऊ स्टेशनों से भी विशेष गाड़ियां चलाई जा रही हैं। कोलकाता, कटिहार, गया, भागलपुर, रांची एवं धनबाद से भी कई ट्रेनें देश के विभिन्न शहरों के लिए खुल रही हैं। जरूरत के हिसाब से एक-एक स्टेशन से कई गाडि़यों को रवाना किया जा रहा है।
की गई हैं व्यवस्थाएं
रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के लिए होल्डिंग एरिया, अतिरिक्त विश्रामालय, शौचालय, हेल्प डेस्क, ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन एवं अतिरिक्त बुकिंग काउंटर की व्यवस्था की गई है। तमाम सुविधाओं की सतत निगरानी भी की जा रही है।
इसके लिए महत्वपूर्ण स्टेशनों पर अधिकारियों की तैनाती की गई है। मुसाफिरों को ट्रेनों एवं प्लेटफॉर्मों की जानकारी लगातार दी जा रही है। प्लेटफार्मों के सभी गेटों एवं काउंटरों पर सुरक्षा बल के जवान तैनात किए गए हैं। बैरिकेडिंग की गई है।