डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब के जालंधर (Jalandhar) जिले में देहात पुलिस (Rural Police) ने अवैध हथियारों के साथ 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी कपूरथला जेल (Kapurthala Jail) में बंद गैंगस्टर जोणा के लिए काम कर रहे हे।
यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों को कनाडा का PR लेना हुआ आसान, ये डॉक्यूमेंट दिलाएगा मदद
जोणा को आदेश विदेश में बैठा गैंगस्टर पम्मा (Gangster Pamma) देता था। जिसके बाद उक्त बदमाश आगे वारदात करते थे। देहात पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके अवैध हथियार बरामद किए हैं।
आरोपियों को किया गिरफ्तार
जालंधर देहात पुलिस के एसएसपी हरकमल प्रीत सिंह खख ने कहा कि पुलिस स्टेशन लोहिया पुलिस पार्टी ने टोल प्लाजा हाईटेक पर नाकाबंदी के दौरान एक गाड़ी (पीबी-65-एच-9100) आती हुई दिखाई दी। जिसमें उसमें तीन युवक सवार थे।
आरोपियों की पहचान अमनदीप सिंह उर्फ अमन निवासी गांव बिल्ली बड़ाइच, शाहकोट (जालंधर), जगविंदर सिंह उर्फ शनि वासी गांव मूलेवाल खैरा, शाहकोट (जालंधर) और जसकरन सिंह उर्फ सारा उर्फ जस वासी सिधवा गांव (कपूरथला) के रूप में हुई। आरोपियों से 32 बोर की 2 पिस्तौल, 6 जिंदा राउंड और 5 मैगजीन बरामद की है।
जल्द रिमांड पर लेकर होगी पूछताछ
आरोपियों के खिलाफ थाना लोहिया खास में आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। जल्द तीनों आरोपियों को पुलिस कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी कि उक्त आरोपी हथियार कहां से लेकर आए थे और उन्होंने हथियारों का इस्तेमाल कहां पर करना था।