Punjab News: MRSAFPI के 20 कैडेट NDA और TES की मेरिट सूची में

Mansi Jaiswal
4 Min Read
20 cadets of Maharaja Ranjit Singh Preparatory Institute in the merit list of NDA and TES

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: महाराजा रणजीत सिंह आर्म्ड फोर्सेज प्रिपरेटरी इंस्टीट्यूट (MRSAFPI) ने अपने कैडेटों की उपलब्धियों का जश्न मनाने के लिए इंस्टीट्यूट के परिसर में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया। संस्थान की स्थापना से लेकर अब तक इस वर्ष एनडीए/टीईएस की अखिल भारतीय मेरिट सूची (Merit List) में सबसे अधिक कैडेट शामिल आए हैं।

यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों को कनाडा का PR लेना हुआ आसान, ये डॉक्यूमेंट दिलाएगा मदद

अखिल भारतीय एनडीए मेरिट सूची में पहला स्थान हासिल करने वाले कैडेट अरमानप्रीत सिंह और टेक्निकल एंट्री स्कीम (TES) की अखिल भारतीय मेरिट में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले करमन सिंह तलवार सहित 12वें कोर्स के दस कैडेटों को संस्थान के निदेशक मेजर जनरल अजय एच. चौहान के नेतृत्व में सम्मानित किया गया।

20 cadets of Maharaja Ranjit Singh Preparatory Institute in the merit list of NDA and TES

अवसर पर ये रहें उपस्थित

इस अवसर पर शेमरॉक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के चेयरमैन श्री अमरजीत बाजवा, इस स्कूल की प्रिंसिपल प्रनीत सोहल और इम्पैक्ट एजुकेशनल सर्विसेज के कर्नल (सेवानिवृत्त) पियूष बहुगुणा भी उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि अप्रैल 2024 में एनडीए के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित हुई थी। इस परीक्षा में देशभर से लगभग 6 लाख विद्यार्थियों ने भाग लिया था। परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को सेवा चयन बोर्ड (एस.एस.बी.) साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था।

साक्षात्कार में प्रदर्शन के आधार पर

एनडीए प्रवेश परीक्षा और एस.एस.बी. साक्षात्कार में प्रदर्शन के आधार पर अंतिम मेरिट सूची तैयार की गई थी। 12वें कोर्स के कैडेट अरमानप्रीत सिंह ने ऑल इंडिया मेरिट में पहला स्थान और कैडेट केशव सिंगला ने 15वां स्थान प्राप्त किया। इस संस्थान के 24 कैडेटों ने लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की थी, जिनमें से 16 कैडेटों ने एस.एस.बी. साक्षात्कार भी पास कर मेरिट सूची में स्थान प्राप्त किया।

टेक्निकल एंट्री स्कीम (टी.ई.एस.)-52 कोर्स की मेरिट सूची हाल ही में घोषित की गई थी, जिसमें 12वें कोर्स के कैडेट करमन सिंह तलवार ने ऑल इंडिया मेरिट में दूसरा स्थान प्राप्त किया। करमन के अलावा एस.एस.बी. के लिए संस्थान के तीन अन्य कैडेटों ने भी मेरिट सूची में स्थान हासिल किया।

अमन अरोड़ा ने दी बधाई

पंजाब के रोजगार सृजन, कौशल विकास और प्रशिक्षण मंत्री श्री अमन अरोड़ा (Aman Arora) ने कैडेटों को उनकी शानदार उपलब्धियों के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य के उन युवाओं के सपनों को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है, जो रक्षा सेवाओं में अधिकारी के रूप में करियर बनाना चाहते हैं।

एम.आर.एस.ए.एफ.पी.आई. के निदेशक मेजर जनरल अजय एच. चौहान ने बताया कि संस्थान के 7वें और 8वें कोर्स के 09 कैडेट, जो इस समय आई.एम.ए. और ए.एफ.ए. में प्रशिक्षण ले रहे हैं, इस साल दिसंबर में भारतीय सेना और भारतीय वायु सेना में गजटेड अधिकारी के रूप में कमीशन प्राप्त करेंगे।

उन्होंने यह भी जानकारी दी कि संस्थान के 15वें कोर्स के लिए प्रवेश प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी और प्रवेश परीक्षा की तिथि की घोषणा बहुत जल्द की जाएगी।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: पंजाब पुलिस ने 59 नशा तस्करों को किया गिरफ्तार, 1.6 किलो हेरोइन बरामद Punjab News: पंजाब पुलिस द्वारा PCC के लिए QR कोड प्रमाणिकता की शुरुआत Punjab News: मीत हेयर ने संसद में वक्फ़ बिल का किया सख्त विरोध Jalandhar News: जालंधर में Flash Complex के अवैध निर्माण समेत वेस्ट और सैंट्रल हलके में नगर निगम टीम... Punjab News: विजिलेंस का एक्शन, रिश्वत लेते हुए पटवारी और उसके सहायक काबू Punjab News: मोहिंद्र भगत द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को पड़ोसी राज्यों में बागवानी क्षेत्र का अध्ययन क... Punjab News: राज्य सूचना कमिश्नर हरप्रीत संधू ने UT के मुख्य सचिव को अपनी चित्र कला की पेश Punjab News: बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए गढ़ी ने DGP को DO लिखा Punjab News: केजरीवाल ने पंजाब के युवाओं और बच्चों से की भावुक अपील Punjab News: नशा तस्करों को भगवंत मान की चेतावनी– "नशा तस्कर यह भूल जाएं कि उन्हें चैन से जीने देंगे...