डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब विधानसभा के डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रौड़ी (Jai Krishna Singh Raudi) ने आज अपने परिवार सहित अयोध्या स्थित श्री राम मंदिर (Ram Mandir) में माथा टेका। डिप्टी स्पीकर रौड़ी ने कहा कि भगवान श्री राम जी (Lord Ram) की पवित्र धरती पर जाना उनकी हार्दिक इच्छा थी, जो अब राम लला के आशीर्वाद से पूरी हो गई है।
यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों को कनाडा का PR लेना हुआ आसान, ये डॉक्यूमेंट दिलाएगा मदद
प्रार्थना के बाद श्री रौड़ी ने कहा, “अयोध्या की यह यात्रा मेरे लिए वास्तव में बहुत खास है। मेरी लंबे समय से यह इच्छा थी कि मैं इस पवित्र भूमि पर जाऊं, और आज मैं अपने परिवार के साथ यहां आया हूं, जिससे मेरी यह इच्छा पूरी हो गई है।”
आपसी भाईचारे की भावना कायम रहेगी
उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने देश की तरक्की और मानवता की भलाई के लिए प्रार्थना की है, और भगवान रामचंद्र जी का आशीर्वाद हम सभी पर हमेशा बना रहेगा। वे जीवनभर हमारी रक्षा और मार्गदर्शन करते रहेंगे।
अपने संबोधन में डिप्टी स्पीकर रौड़ी ने श्री राम मंदिर की श्रद्धा और शांति के प्रतीक के रूप में महत्ता के बारे में बात करते हुए यह उम्मीद जताई कि हमारे देश में सद्भावना और आपसी भाईचारे की भावना सदा कायम रहेगी।