Baazigar Film: सलमान की ठुकराई फिल्म से स्टार बने थे शाहरुख, श्रीदेवी के हाथों यू फिसली थी फिल्म

Mansi Jaiswal
5 Min Read
Baazigar Film

डेली संवाद, मुंबई। Baazigar Film: साल 1993 में रिलीज हुई फिल्म बाजीगर से शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को स्टारडम मिला था। हालांकि ये बात कम लोग ही जानते हैं कि शाहरुख खान इस फिल्म में अजय वर्मा का नेगेटिव रोल निभाने के लिए डायरेक्टर अब्बास-मस्तान की पहली पसंद नहीं थे। फिल्म में शाहरुख के अलावा काजोल और शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) का अहम रोल था।

यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों को कनाडा का PR लेना हुआ आसान, ये डॉक्यूमेंट दिलाएगा मदद

उनसे पहले ये फिल्म सलमान खान (Salman Khan) को ऑफर हुई थी। वहीं श्रीदेवी (Shree Devi) भी फिल्म में लीड रोल निभाने वाली थीं, हालांकि एक जिद के चलते वो फिल्म का हिस्सा नहीं बन सकीं।

Shah Rukh Khan
Shah Rukh Khan

ये पिक्चर मत बनाओ

इस फिल्म की मजेदार कास्टिंग की कहानी फिल्म बाजीगर के डायरेक्टर अब्बास-मस्तान ने रेडियो नशा को दिए एक इंटरव्यू में सुनाया था। उन्होंने कहा था, हमने शाहरुख में टेलेंट देखा था। उस समय लोगों ने हमसे कहा था ये पिक्चर मत बनाओ। कोई भी ग्रे कैरेक्टर कभी चलता ही नहीं है। लेकिन हमने तय कर लिया, हम ये फिल्म जरूर बनाएंगे।

हमारे प्रोड्यूसर ने कहा कि हमने खिलाड़ी फिल्म बनाई है। उसमें अक्षय को लिया था। अब बाजीगर में अनिल कपूर को लेते हैं। अनिल उस समय बहुत बड़े स्टार थे। हम अनिल कपूर के पास गए, हमने उन्हें फिल्म की कहानी भी सुनाई।

ये कहानी मेरे लायक नहीं- अनिल

आगे उन्होंने बताया, उस समय महालक्ष्मी के स्टूडियो में रूप की रानी चोरों का राजा की शूटिंग चल रही थी। अनिल ने स्टोरी सुनकर कहा, सब्जेक्ट तो आपका अच्छा है, लेकिन ये कहानी मेरे लायक नहीं है। मैं इसे जस्टिफाई नहीं कर सकता हूं। आप किसी और को लेकर बनाइए।

Salman Khan & His Father Salim Khan
Salman Khan & His Father Salim Khan

लोग मुझे एक्सेप्ट नहीं करेंगे- सलमान

अब्बास-मस्तान ने आगे बताया, अनिल के बाद हम लोग सलमान खान के पास गए। उनके पिता सलीम खान ने भी साथ बैठकर कहानी सुनी। वो उस समय राजश्री प्रोडक्शन की फैमिली ऑरिएंटेड फिल्म कर रहे थे। स्टोरी सुनकर उन्होंने कहा, आपकी फिल्म सक्सेस होगी, लेकिन मैं ये फिल्म नहीं कर सकता। मैं अभी फैमिली फिल्म कर रहा हूं, लोग मुझे एक्सेप्ट नहीं करेंगे।

Shah Rukh & Shilpa Shetty
Shah Rukh & Shilpa Shetty

मैं ये पिक्चर करूंगा- शाहरुख

आगे उन्होंने बताया है कि जब सलमान ने भी फिल्म रिजेक्ट कर दी तो उन्हें शाहरुख खान का ख्याल आया। दोनों ने शाहरुख की पिछली कुछ फिल्में देखी थीं। जब वो शाहरुख के पास पहुंचे तो वो कहानी सुनने के लिए जमीन पर बैठ गए और एक बार में पूरी कहानी सुन ली। कहानी सुनते ही उन्होंने कहा, मैं ये पिक्चर करूंगा। ये काफी चैलेंजिग होगा।

अब्बास-मस्तान ने इंटरव्यू में बताया है कि शाहरुख फिल्म के लिए इतने एक्साइटेड थे कि वो उसी समय ये तय करने लगे कि वो किस सीन में कैसी एक्टिंग करने वाले हैं। शाहरुख ने उन्हें वर्कशॉप में हर सीन अलग-अलग तरह से करके दिखाया।

Shree Devi
Shree Devi

श्रीदेवी ने जिद में छोड़ी थी फिल्म

बातचीत के दौरान अब्बास मस्तान ने फीमेल लीड की कास्टिंग का भी मजेदार किस्सा शेयर किया। उन्होंने बताया कि सबसे पहले फिल्म के लिए काजोल की कास्टिंग हुई थी, जो महज 17 साल की थीं। इसके बाद वो दूसरी एक्ट्रेस के लिए श्रीदेवी के पास गए थे। श्रीदेवी ने कहानी सुनकर कहा कि वो दोनों बहनों का रोल प्ले करना चाहती हैं।

उन्होंने कहा, फिल्म में पहले ही शाहरुख खान दो तरह के किरदार निभा रहे थे, ऐसे में अगर हीरोइन का भी डबल रोल होता तो ऑडियंस को लगता सब डबल-डबल है। हमने सोचा था कि श्रीदेवी को सीमा को रोल दिया जाए, लेकिन फिर हमने सोचा कि अगर हम श्रीदेवी जैसी सुपरस्टार को फिल्म के फर्स्ट हाफ में मरते दिखा दें, तो कहीं ऐसा न हो कि ऑडियंस फिल्म को रिजेक्ट कर दे। इस विचार के साथ बाद में ये रोल शिल्पा शेट्टी को दिया गया था।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Jalandhar News: जालंधर के वार्ड- 20 से ढहा AAP का किला, केके वर्मा, डा. रेनू वर्मा, राजीव दुग्गल समे... Jalandhar News: वार्ड- 80 से AAP नेता अश्वनी अग्रवाल ने श्रीदेवी तालाब मंदिर में मत्था टेक कर नॉमिने... Jalandhar News: जालंधर के वार्ड-20 से कांग्रेस प्रत्याशी दीनानाथ प्रधान ने राजिंदर बेरी के साथ दाखिल... Punjab News: स्पीकर संधवां ने केंद्र से किसानों की मांगों का तुरंत समाधान करने की अपील Jalandhar News: सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल द्वारा ऊर्जा संरक्षण दिवस मनाया गया Municipal Corporation Election: कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी सूची, पढ़ें लिस्ट Power Cut: पंजाब के इस इलाके में कई दिन तक बिजली सप्लाई रहेगी बंद Diljit Dosanjh: पंजाबी गायक दोसांझ को लेकर बड़ी खबर, नोटिस जारी Punjab News: निपटा ले जरुरी काम, इतने दिन बंद रहेंगे बैंक Good News: विदेश जाने वालों के लिए अच्छी खबर, नए साल से मिलेगा ई-वीजा