डेली संवाद, कनाडा। Canada-Punjab News: विदेश से आए दिन पंजाब (Punjab) के युवकों की मौत की खबरें सामने आती रहती है। ऐसी ही एक खबर सामने आ रही है। खबर है कि विदेश में पंजाब के युवक की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई है।
यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों को कनाडा का PR लेना हुआ आसान, ये डॉक्यूमेंट दिलाएगा मदद
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के युवक की कनाडा (Canada) में गोलियां मारकर हत्या कर दी गई है। मृतक युवक की पहचान परमबीर सिंह औलख (29) के रूप में हुई है जोकि पंजाब के तरनतारन जिले के गांव भागूपुर का रहने वाला बताया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि परमबीर सिंह औलख कनाडा के टोरंटो में रह रहा था। वहां एक नीग्रो ने परमबीर को गोलियों से भून डाला और गंभीर हालत के चलते उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया यहां उसकी मौत हो गई है।
बताया जा रहा है कि युवक को 8 गोलियां मारी गई हैं। वहीं फिलहाल अभी तक गोली मारने की वजह सामने नहीं आई है। बेटे की मौत की खबर सुनते ही घर में मातम छा गया है घर वालों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।