डेली संवाद, फिरोजपुर (सुनील प्रभाकर)। Punjab News: कार्तिक मास के चलते शहर मे सनातनी धार्मिक आयोजन आयोजित करने का सिलसिला चल रहा है। श्री लक्ष्मी नारायण मन्दिर में सुबह 6 बजे सनातनी धार्मिक संस्था अमृत वेला प्रभात सोसायटी के सदस्यों व मन्दिर में कार्तिक महात्यम कथा, मातृशक्ति द्वारा किया गया।
यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों को कनाडा का PR लेना हुआ आसान, ये डॉक्यूमेंट दिलाएगा मदद
अमृतवेला प्रभात वैलफेयर सोसाइटी ने भजन कीर्तन व सत्संग करने के उपरांत मन्दिर से हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी इलाका में प्रभातफेरी निकाली। जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने पूरे उत्साह के साथ प्रभात फेरी मे भाग लिया। रास्ते भर ओम नमोः भगवते का जाप और सनातनी जयकारों से हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी इलाका पूरी तरह से भक्ति के रंग में रंगा नजर आया।
इस अवसर पर पंडित राजेश वासुदेवा, सचिन नारंग, अरुण नंदा, साजन वर्मा करण मोंगा ने पावन भजनों का गायन किया।
इस अवसर पर मंदिर के पुजारी अशोक कुमार पाण्डे ने कहा कि कार्तिक मास में सुबह अमृत वेले सत्संग और दीपदान करना, कथा सुनना, भजन सत्संग कर प्रभात फेरी निकालने से मनुष्य के पुण्य कर्म जागृत होते मनुष्य का कल्याण होता है।
अमृतवेला प्रभात वैलफेयर सोसाइटी एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसमें सबको मान सम्मान दिया जाता है सभी सदस्यों को आभर सहित धन्यवाद किया व सराहना करते दिखें। सत्संग व प्रभात फेरी में हनी प्रभाकर, रामपाल जोशी, राकेश कुमार ग्रोवर, राजन जोशी, महंत शिवराम, सुनीता जोशी, सुमन, शशी, कांता, कमलेश, शिला, सुनीता कटारिया व अन्य उपस्थित रहे।