डेली संवाद, पंजाब। Punjab News: खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू (Gurpatwant Singh Pannun) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है खबर है कि पन्नू ने अयोध्या में राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी है।
यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों को कनाडा का PR लेना हुआ आसान, ये डॉक्यूमेंट दिलाएगा मदद
मिली जानकारी के मुतबिक गुरपतवंत सिंह पन्नू ने वीडियो जारी कर राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी है। वीडियो में वह वह राम मंदिर को निशाना बनाने की बात कह रहा है।
हिंदू सांसद चंद्र आर्य को भी दी धमकी
इसके साथ ही कनाडा में भारतीय मूल के हिंदू सांसद चंद्र आर्य को भी धमकी दी है। पन्नू ने वीडियो जारी कर कहा है कि 16 और 17 नवंबर को अयोध्या के राम मंदिर में हिंसा होगी। उसने कहा कि हम हिंदुत्ववादी विचारधारा की जन्मस्थली अयोध्या की नींव हिला देंगे।
वीडियो में पन्नू ने देश के कई हिंदू मंदिरों की तस्वीरें शामिल की हैं, जिनमें अयोध्या का राम मंदिर भी है। बता दे कि इसके पहले 28 मई 2024 को भी राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी भी मिली थी। पहले एक आईडी से इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई।