डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डीजीपी) गौरव यादव (DGP Gaurav Yadav) ने आज लखनऊ, उत्तर प्रदेश में आयोजित 67वीं ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट 2023-24, जो फरवरी 2024 में आयोजित हुई थी, के दौरान पंजाब पुलिस (Punjab Police) टीम की शानदार उपलब्धियों के लिए समर्पित बधाई दी।
यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों को कनाडा का PR लेना हुआ आसान, ये डॉक्यूमेंट दिलाएगा मदद
पंजाब पुलिस की टीमों ने विभिन्न श्रेणियों में एक रजत और दो कांस्य पदक प्राप्त कर इस मीट में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया। इसमें कांस्टेबल मनप्रीत कौर ने “साइंटिफिक एड्स टू इन्वेस्टिगेशन” श्रेणी में पुलिस ऑब्जरवेशन में रजत पदक, इंस्पेक्टर मोहित धवन ने इसी श्रेणी में मेडिको-लीगल टेस्ट में कांस्य पदक और कांस्टेबल रुपिंदर सिंह व नारकोटिक स्निफर डॉग ‘बिंगो’ ने कांस्य पदक जीता।
सभी विजेताओं को सम्मानित किया
डीजीपी गौरव यादव ने इन सभी विजेताओं को उनकी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विशेष डीजीपी डिस्क और नकद इनाम से सम्मानित किया। इस अवसर पर उनके साथ पंजाब पुलिस अकादमी की निदेशक अनीता पुंज, एसएसपी खन्ना अश्विनी गोटियाल, और स्टाफ अधिकारी दर्पण आहलूवालिया भी उपस्थित थे।
डीजीपी गौरव यादव ने अपने एक्स हैंडल (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा कि इन पुलिस टीमों ने पंजाब पुलिस के लिए सम्मान अर्जित किया और उत्कृष्टता का एक उच्च मानक स्थापित किया है। इन पुलिस टीमों की प्रतिबद्धता और समर्पण पूरी फोर्स को प्रेरित करते हैं और उनकी कर्तव्य परायणता को और भी मजबूत करते हैं।
30 से अधिक बलों ने भाग लिया
उल्लेखनीय है कि ऑल इंडिया पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड, नई दिल्ली द्वारा लखनऊ में रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) के तहत 67वीं ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट आयोजित की गई थी, जिसमें राज्य पुलिस और अर्धसैनिक बलों सहित 30 से अधिक बलों ने भाग लिया।
इस आयोजन का उद्देश्य अपराधों की वैज्ञानिक जांच के लिए पुलिस अधिकारियों के बीच उत्कृष्टता और सहयोग को प्रोत्साहित करना था। गौरतलब है कि इस मीट में पी.पी.ए. फिल्लौर के टीम मैनेजर डॉ. जसविंदर सिंह की निगरानी में पुलिस टीमों ने भाग लिया।