डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब की डेरा बाबा नानक सीट पर हो रहे विधानसभा उपचुनाव में हरियाणा (Haryana) की कुरुक्षेत्र जेल में बंद गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया (Gangster Jaggu Bhagwanpuria) द्वारा वोटरों को धमकाने की शिकायत पर उचित कार्रवाई न होने के मामले में निर्वाचन आयोग (EC) ने बड़ा एक्शन लिया है।
यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों को कनाडा का PR लेना हुआ आसान, ये डॉक्यूमेंट दिलाएगा मदद
आयोग ने डेरा बाबा नानक के डीएसपी जसवीर सिंह (DSP Jasvir Singh) को हटा दिया है। साथ ही उनकी जगह नया डीएसपी लगाने के लिए पंजाब सरकार से तीन अधिकारियों के नाम का पैनल मांगा है।
इसके अलावा हरियाणा जेल विभाग को पत्र लिखा गया है। साथ ही जग्गू भगवानपुरिया पर कड़ी नजर रखने का अनुरोध किया गया है। आरोपी के आसपास के एरिया की गहराई से जांच करने के लिए कहा गया है। ताकि उसके पास से डिवाइस आदि के बारे में पता चल सके। इस मामले में तत्काल कार्रवाई के लिए कहा है।
ऐसे सामने आया था यह मामला
गुरदासपुर के सांसद और डेरा बाबा नानक से कांग्रेस उम्मीदवार जतिंदर कौर के पति सुखजिंदर सिंह रंधावा ने इस मामले में इलेक्शन कमीशन को शुक्रवार को शिकायत दी थी। उनका आरोप था कि हरियाणा की कुरुक्षेत्र जेल में बंद गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया वीडियो कॉल कर लोगों को धमका रहा है।
वह लोगों को धमकी दे रहा है कि अगर उपचुनाव में कांग्रेस को वोट दिया तो देख लेना। गैंगस्टर की माता जेल में जाकर अपने फोन से बात करवाती है। उन्होंने कहा कि इस मामले के बारे में वह स्थानीय पुलिस के अधिकारियों के ध्यान में ला चुके है।
लेकिन उस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। उन्होंने मामले की जांच की मांग उठाई थी। साथ ही लोगों की सुरक्षा का ध्यान में रखा जाना चाहिए। उनका आरोप है कि वह मामले को पुलिस के ध्यान में लेकर लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। आरोपी को सरकार की शह है।
जेल में भी आरोपी से फोन मिला
सुखजिंदर सिंह रंधावा पहले डेरा बाबा नानक से विधायक थे, लेकिन गुरदासपुर से उनके सांसद बनने के बाद यह सीट खाली हुई है। वहीं, अब चुनाव में मात्र कुछ दिन शेष रह गए हैं। ऐसे में अब यह मामला उठा है। उनका कहना है कि वह भी इस चीज को नहीं समझ पा रहे है कि जेल से यह कैसे चल रहा है।
उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ दिन पहले ही जग्गू से जेल में मोबाइल मिला है। जिसका केस भी दर्ज हुआ है। उनका आरोप है कि उनके परिजनों को सरकार की तरफ से सुरक्षा मुहैया करवाई गई। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति गैंगस्टर की बात नहीं सुनेगा, उस पर वह कार्रवाई कर सकता है। उनका कहना है कि इस मामले की पड़ताल होनी चाहिए।