डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: भारतीय चुनाव आयोग (EC) ने DSP, डेरा बाबा नानक (Dera Baba Nanak) के पद के लिए पैनल में से श्री जोगा सिंह, 345/बी.आर. (वर्तमान में डी.एस.पी., मुख्यालय कपूरथला) के नाम को स्वीकृति दी है।
यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों को कनाडा का PR लेना हुआ आसान, ये डॉक्यूमेंट दिलाएगा मदद
आयोग ने डेरा बाबा नानक के डीएसपी जसबीर सिंह को हटा दिया है। साथ ही उनकी जगह जोगा सिंह को डीएसपी बनाया है। वह इससे पहले डीएसपी हेडक्वार्टर कपूरथला की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
इसके अलावा हरियाणा जेल विभाग को पत्र लिखा गया है और जग्गू भगवानपुरिया पर कड़ी नजर रखने के लिए कहा गया है। आरोपी के आसपास के एरिया की गहराई से जांच करने के लिए कहा गया है। ताकि उसके पास से डिवाइस आदि के बारे में पता चल सके। इस मामले में तत्काल कार्रवाई के लिए कहा है।
ऐसे सामने आया था यह मामला
गुरदासपुर के सांसद और डेरा बाबा नानक से कांग्रेस उम्मीदवार जतिंदर कौर के पति सुखजिंदर सिंह रंधावा ने इस मामले में इलेक्शन कमीशन को शुक्रवार को शिकायत दी थी। उनका आरोप था कि हरियाणा की कुरुक्षेत्र जेल में बंद गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया वीडियो कॉल कर लोगों को धमका रहा है।
वह लोगों को धमकी दे रहा है कि अगर उप चुनाव में कांग्रेस को वोट दिया तो देख लेना। गैंगस्टर की माता जेल में जाकर अपने फोन से बात करवाती है। उन्होंने कहा कि इस मामले के बारे में वह स्थानीय पुलिस के अधिकारियों के ध्यान में ला चुके है। लेकिन उस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
उन्होंने मामले की जांच की मांग उठाई थी। साथ ही लोगों की सुरक्षा का ध्यान में रखा जाना चाहिए। उनका आरोप है कि वह मामले को पुलिस के ध्यान में लेकर लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। आरोपी को सरकार की शह है।