Punjab News: पंजाब के शहरों को कचरा मुक्त बनाने के लिए स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए- डॉ. रवजोत सिंह

Mansi Jaiswal
5 Min Read
Special attention should be paid to cleanliness to make the cities of Punjab garbage free: Dr. Ravjot Singh

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. रवजोत सिंह (Dr. Ravjot Singh) ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Singh Mann) के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार शहरवासियों को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त वातावरण उपलब्ध करवाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों को कनाडा का PR लेना हुआ आसान, ये डॉक्यूमेंट दिलाएगा मदद

पंजाब के शहरों को कचरा मुक्त बनाने और सीवरेज की सफाई, स्ट्रीट लाइटों की कार्यशील स्थिति सुनिश्चित करने तथा स्वच्छ पानी उपलब्ध करवाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

CM Bhagwant Singh Mann
CM Bhagwant Singh Mann

उचित प्रयास किए जाएं

आज म्युनिसिपल भवन में कैबिनेट मंत्री बरिंदर कुमार गोयल और संबंधित विधायकों की उपस्थिति में म्युनिसिपल कमिश्नर, लुधियाना, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (शहरी विकास) लुधियाना, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (जनरल) फतेहगढ़ साहिब, मानसा, बठिंडा, संगरूर और सरदूलगढ़, भिखी, बरीवाला, रामपुरा फूल, तलवंडी साबो।

संगरूर, चीमा, मूनक, दिड़बा, खनौरी, मलोट, मुल्लापुर ढाकां, साहनेवाल, माछीवाड़ा और अमलोह नगर परिषद/नगर पंचायतों के कार्यकारी अफसरों के साथ बैठक में कैबिनेट मंत्री डॉ. रवजोत सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य के शहरों को साफ-सुथरा और कचरा मुक्त बनाने के लिए उचित प्रयास किए जाएं।

सफाई पर भी विशेष ध्यान दिया जाए

Special attention should be paid to cleanliness to make the cities of Punjab garbage free: Dr. Ravjot Singh

स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. रवजोत सिंह ने कहा कि जहां भी कचरे के ढेर डंप साइटों पर पड़े हैं, उनकी तुरंत सफाई करवाकर कचरे का वैज्ञानिक तरीके से निपटारा किया जाए, ताकि शहरों को साफ-सुथरा और हरित बनाया जा सके। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि शहरों में सीवरेज की सफाई पर भी विशेष ध्यान दिया जाए ताकि सीवरेज के अवरुद्ध होने से गंदा पानी गलियों और सड़कों में जमा न हो।

डॉ. रवजोत सिंह ने कहा कि शहरवासियों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाना भी हमारी सरकार की प्रतिबद्धता है। उन्होंने आदेश दिए कि शहरी स्थानीय इकाइयों से संबंधित रोजमर्रा के कार्यों को भी समयबद्ध तरीके से निपटाना सुनिश्चित किया जाए।

गुणवत्ता लाने की भी अपील

कैबिनेट मंत्री डॉ. रवजोत सिंह ने क्षेत्रीय अधिकारियों से अपील की कि वे अपने हलके के विधायक के साथ विकास कार्यों से संबंधित हर जानकारी साझा करना सुनिश्चित करें ताकि शहरवासियों की आवश्यकताओं के अनुसार विकास कार्य करवाए जा सकें।

स्थानीय सरकार मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार पंजाबवासियों को भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन उपलब्ध करवाने के लिए पूरी तरह कार्यरत है। इस लिए यदि कोई भी अधिकारी कर्मचारी भ्रष्टाचार में लिप्त पाया जाता है तो उसे छोड़ा नहीं जाएगा। उन्होंने अधिकारियों से विकास कार्यों में पारदर्शिता और गुणवत्ता लाने की भी अपील की।

Special attention should be paid to cleanliness to make the cities of Punjab garbage free: Dr. Ravjot Singh

फंडों के बारे में विस्तृत जानकारी ली

इस अवसर पर स्थानीय सरकार मंत्री ने अधिकारियों से विभिन्न योजनाओं के तहत चल रहे प्रोजेक्टों और अप्रयुक्त फंडों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की और अधिकारियों को अप्रयुक्त फंडों को जल्द से जल्द विकास कार्यों के लिए खर्च करने के निर्देश दिए।

उन्होंने अधिकारियों को कहा कि यदि अप्रयुक्त फंडों को विकास कार्यों के लिए जनहित में खर्च नहीं किया गया, तो ऐसे अधिकारियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सरकार के पास विकास कार्यों के लिए फंड की कोई कमी नहीं है। इसलिए विकास कार्यों के लिए यदि फंड की आवश्यकता हो तो वे पूरी प्रस्तावना तैयार करके मुख्यालय भेजें।

प्रोजेक्टों को तेजी से पूरा किया जाए

कैबिनेट मंत्री ने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के बारे में भी जानकारी ली और अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के प्रगति में चल रहे प्रोजेक्टों को तेजी से पूरा किया जाए।

उन्होंने आगे कहा कि सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के लिए उचित पंचायत भूमि का चयन किया जाए, यदि इन प्लांटों के लिए पंचायत भूमि उपलब्ध नहीं है तो सरकार के नियमों को अपनाते हुए संबंधित अधिकारियों और जिला प्रशासन से संपर्क करके निजी भूमि का चयन कर जल्द से जल्द खरीदने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

इस अवसर पर बैठक में स्थानीय निकाय विभाग के डायरेक्टर गुरप्रीत सिंह खेहरा, पीएमआईडीसी के सीईओ दीप्ति उप्पल और विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Aaj ka Panchang: आज है बैकुंठ चतुर्दशी, भगवान विष्णु और शिव जी की करें पूजा Punjab News: पराली जलाने के आंकड़ों में पिछले वर्ष की तुलना में आई कमी Punjab News: मुख्यमंत्री की ओर से पंजाब को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए सामूहिक प्रयास का आह्वान Punjab News: संधवां द्वारा पंजाब के किसानों से फसली विविधता अपनाने का आह्वान Punjab News: पंजाब राज्य चुनाव आयोग द्वारा नगर निगमों और नगर परिषदों के शेड्यूल जारी Punjab News: डा. रवजोत सिंह द्वारा इस जिले के दरिया की साफ सफाई के लिए उच्च स्तरीय बैठक Jalandhar News: जालंधर में ग्रीन काउंटी में फिर से अवैध काम शुरु, विला का निर्माण जारी Jalandhar News: नगर निगम चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने जारी किया ये आदेश Punjab News: ETO द्वारा उत्तरी राज्यों में पराली की समस्या के समाधान के लिए केंद्र से बायोमास पावर प... Punjab News: तीन कर्मचारियों को विशेष सचिव/मंत्री के तौर पर किया पदोन्नत