डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर सैंट्रल (Jalandhar Central) हलके के थाना रामामंडी (Ramamandi) की पुलिस निष्क्रिय साबित हो रही है। पुलिस की निष्क्रियता का आलम यह है कि इलाके में चिट्टा बेचने वाले, लूटखोर करने वाले और अराजक तत्वों का बोलबाला हो गया है। पिछले कई दिनों से इलाके में मारपीट, गोलीबारी और लूट की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन थाने की पुलिस उसे दबाए जा रही है। ताजा मामला आम आदमी पार्टी के एक नेता की भाभी से लूट का सामने आया है।
यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों को कनाडा का PR लेना हुआ आसान, ये डॉक्यूमेंट दिलाएगा मदद
जानकारी के मुताबिक जालंधर (Jalandhar) में एक पूर्व पार्षद और आम आदमी पार्टी के नेता के घर में घुसकर चोरों ने महिला की सोने की चेन लूट ली और फरार हो गए। रामामंडी के न्यू अर्जुन सिंह नगर में लूटपाट हुई। इसके बाद पूर्व पार्षद द्वारा मामले में थाना रामामंडी में शिकायत दर्ज करवाई है। सारे घटनाक्रम का सीसीटीवी भी सामने आया है, जिसमें आरोपी घर के अंदर घुसकर सोने की चेन झपटते नजर आ रहे हैं।

AAP नेता निर्मल सिंह उर्फ निम्मा के घर पर वारदात
पूर्व पार्षद व AAP नेता निर्मल सिंह उर्फ निम्मा के घर पर ये वारदात उनकी भाभी से हुई है। एक आरोपी बाहर बाइक पर खड़ा था और दूसरा अधेड़ उम्र का लुटेरा घर के अंदर से पीड़िता कमलजीत कौर की सोने की चेन लूट लाया। जिसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गए थे। अब पुलिस ने मामले में सीसीटीवी के आधार पर जांच कर रही है। आरोपी वारदात के बाद संतोखपुरा से होते हुए लम्मा पिंड चौक की ओर फरार हुए थे।
न्यू अर्जन सिंह नगर की रहने वाली कमलजीत कौर बीते दिन शाम को अपने घर के बाहर एक रेहड़ी से सब्जियां खरीद रही थी। तभी दो युवक बाइक पर सवार अचानक उसके घर के सामने मोबाइल शॉप के पास रुके। एक बूढ़ा आदमी अपनी बाइक से उतर कर रेहड़ी से कुछ दूरी पर खड़ा हो गया। कमलजीत सब्जी लेकर वापस घर चली गई। सड़क खाली देखकर स्नैचर ने घर का दरवाजा खटखटाया।

गले से सोने की चेन छीन ली
कमलजीत कौर ने दरवाजा खोला तो बाहर एक बूढ़ा आदमी खड़ा था और किसी का पता पूछ रहा था। बूढ़े को देखकर उसने दरवाजा खोल दिया। उक्त व्यक्ति बात करते हुए घर में घुस आया। उसने इधर-उधर देखा और उसे धक्का देकर उसके गले से सोने की चेन छीन ली और घर से बाहर निकलकर बाहर खड़े युवक के पीछे बैठकर फरार हो गया।

सरेआम बिकता है चिट्टा
उधर, रामामंडी पुलिस थाने के तहत आते सूर्या एंक्लेव और चौगिट्टी समेत कुछ इलाके में सरेआम चिट्टा बेचा जाता है। नाम न छापने की शर्त पर लोग बताते हैं कि चिट्टा खुलेआम बिक रहा है। पुलिस उनसे पैसा लेती है और कार्रवाई नहीं करती है। पुलिस को सब बता है कि कौन चिट्टा बेचता है, लेकिन रिश्वत लेकर आंखें बंद कर लेती है।
लोगों ने बताया कि कई बार फोन और जुबानी शिकायत की गई, पुलिस ने चिट्टा बेचने वाले पर तो कोई कार्रवाई नहीं की, उलटे चिट्टा बेचने वाले गुंडे उन लोगों को परेशान करने लगे। जिससे अब शिकायत करना भी बंद कर दिया। लोगों के मुताबिक चिट्टा बेचने का काम कुछ दिनों से ज्यादा हो गया है।


