डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर (Jalandhar) के लद्देवाली रोड पर अवैध रूप से बन रहे मिलेनियम रियल एस्टेट डेवलपर्स के ग्रीन काउंटी (Green County) विला में अवैध रूप से काम फिर से शुरु हो गया है। ग्रीन काउंटी को अवैध बताते हुए पिछले महीने नगर निगम की बिल्डिंग ब्रांच की टीम ने काम रुकवा दिया था।
यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों को कनाडा का PR लेना हुआ आसान, ये डॉक्यूमेंट दिलाएगा मदद
आरटीआई एक्टिविस्ट संजय सहगल (Sanjay Sehgal) की शिकायत पर लद्देवाली रोड पर स्थिति मिलेनियम रियल एस्टेट डेवलपर्स के ग्रीन काउंटी (Green County) विला के अवैध काम को रोका गया था। इस विला का न तो नक्शा पास है और न ही इसका कोई सीएलयू फीस जमा करवाई गई, फिर भी पिछले कई साल से यहां विला बनाकर लोगों को करोड़ों रुपए में बेचे जा रहे हैं।

विला में काम फिर से शुरू हुआ
शिकायत के बाद नगर निगम के बिल्डिंग ब्रांच की टीम ने इन विला पर कार्रवाई की थी। तब इसकी जांच के भी आदेश दिए गए थे। करीब दो महीने बाद फिर से यहां काम शुरू हो गया है। जानकारी के मुताबिक विला के मालिकों ने अभी तक कोई नक्शा पास नहीं करवाया और न ही सीएलयू फीस जमा कराई है।
नगर निगम के अधिकारियों के मुताबिक अगर विला में काम फिर से शुरू हुआ है, तो मालिकों के खिलाफ सख्त कार्ऱवाई की जाएगी। निगम अधिकारियों ने कहा कि अवैध काम किसी भी स्थिति में बरदाश्त नहीं किया जाएगा।






