डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि सुखबीर सिंह बादल को चोट लगी है।
यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों को कनाडा का PR लेना हुआ आसान, ये डॉक्यूमेंट दिलाएगा मदद
मिली जानकारी के मुताबिक सुखबीर बादल के दाईं टांग में चोट लग गई और उनके फ्रैक्चर हो गया है। बता दे कि श्री अकाल तख्त साहिब द्वारा तनखैया घोषित सुखबीर सिंह बादल आज श्री अकाल तख्त साहिब वह जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह से लिखित अपील करने पहुंचे थे।
अचानक कुर्सी टूटने से हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार, सचिवालय में रिवॉल्विंग चेयर पर बैठे थे तो अचानक कुर्सी टूटने से उनके साथ बड़ा हादसा हो गया। इसके बाद वह गुरु रामदास मेडिकल कालेज में चैकअप के लिए पहुंचे। इस दौरान डाक्टरों ने उनके एक्स-रे किया तो बताया कि उनके फ्रैक्चर हो गया। इस दौरान डाक्टरों ने लंबे समय तक इलाज के लिए कहा है।