Punjab News: पराली जलाने के आंकड़ों में पिछले वर्ष की तुलना में आई कमी

Mansi Jaiswal
4 Min Read
Commission for Air Quality Management lauds Punjab for 71% reduction in stubble burning data compared to last year

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के क्षेत्रों के वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने आज पंजाब (Punjab) में पिछले वर्ष की तुलना में पराली जलाने (Stubble Burning) के मामलों में 71% की कमी के लिए राज्य सरकार द्वारा किए गए ठोस प्रयासों की सराहना की है।

यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों को कनाडा का PR लेना हुआ आसान, ये डॉक्यूमेंट दिलाएगा मदद

पराली जलाने पर रोक के प्रयासों की समीक्षा करने के लिए संबंधित विभागों, डिप्टी कमिश्नरों और पंजाब के SSPs के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए आयोग के चेयरपर्सन श्री राजेश वर्मा ने इस समस्या से निपटने के लिए पंजाब सरकार (Punjab Govt) के प्रयासों की सराहना की।

Commission for Air Quality Management lauds Punjab for 71% reduction in stubble burning data compared to last year

ठोस कदम उठाने की आवश्यकता

सभी डिप्टी कमिश्नरों के साथ पराली जलाने की रोकथाम संबंधी प्रयासों, विशेषकर उन जिलों में जहां पराली जलाने के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं, की समीक्षा करते हुए उन्होंने पराली जलाने के मामलों को घटाकर शून्य करने के लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता पर जोर दिया।

श्री राजेश वर्मा ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयास सराहनीय हैं, लेकिन इनमें कुछ सुधार करने और इस पर और सख्ती से निपटने की आवश्यकता है। चेयरपर्सन ने कहा कि आयोग स्थिति पर लगातार निकट दृष्टि बनाए रखेगा और रोकथाम के प्रयासों को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए राज्य सरकारों और स्थानीय ऑथोरिटीयों के साथ समन्वय करता रहेगा।

Commission for Air Quality Management lauds Punjab for 71% reduction in stubble burning data compared to last year

सख्त कार्रवाई की जाए

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि पंजाब में पराली जलाने को रोकने के प्रयास और तेज किए जाएं और इसके क्रियान्वयन में कोई ढिलाई न बरती जाए। उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। श्री राजेश वर्मा ने निर्देश दिया कि पराली जलाने की घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए 30 नवंबर तक, जब पराली जलाने का सिलसिला चरम पर होता है, सक्रिय रहना और उचित कदम उठाना सुनिश्चित करें।

चेयरपर्सन ने पराली जलाने के आंकड़ों के आधार पर और इस समस्या की रोकथाम के लिए उठाए गए कदमों के अनुसार गांवों की मैपिंग की भी वकालत की। इस दौरान पराली जलाने के अधिक मामलों वाले 13 जिलों के संबंधित डिप्टी कमिश्नर और एस.एस.पीज. ने प्रवर्तन और नियामक उपायों की रिपोर्ट भी प्रस्तुत की, जबकि अन्य ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपडेट साझा की।

पराली जलाने की घटनाओं को रोकने के लिए प्रतिबद्ध

विचार-विमर्श में भाग लेते हुए पंजाब के मुख्य सचिव श्री के.ए.पी. सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Singh Mann) के नेतृत्व वाली राज्य सरकार किसानों को पराली प्रबंधन तकनीकों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित कर राज्य में पराली जलाने की घटनाओं को रोकने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि डिप्टी कमिश्नरों को निर्देश दिया गया है कि वे किसानों को सब्सिडी देकर जमीनी स्तर पर पराली के इन-सिटू और एक्स-सिटू प्रबंधन को सुनिश्चित करें।

Commission for Air Quality Management lauds Punjab for 71% reduction in stubble burning data compared to last year

श्री सिन्हा ने कहा कि 30 नवंबर तक, जब सीजन समाप्त हो जाएगा, गांव स्तर पर माइक्रो योजनाबंदी की जा रही है। मुख्य सचिव ने आयोग को यह भी बताया कि राज्य कार्य योजना के अनुसार, सभी चार थर्मल पावर प्लांट निर्धारित अनुपात में कोयले के साथ धान की पराली का उपयोग करेंगे।

इसी प्रकार, अतिरिक्त मुख्य सचिव (कृषि) अनुराग वर्मा ने आयोग को भरोसा दिलाया कि आगामी दिनों में निगरानी को और बढ़ाया जाएगा और किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी, क्योंकि अधिकारी दिन-रात पूरी तत्परता के साथ काम कर रहे हैं।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: बाल विवाह की सूचना मिलते ही तुरंत कार्रवाई, अधिकारियों ने मौके पर जाकर बाल विवाह रुकवाय... Jalandhar News: जालंधर नगर निगम में 24 अफसरों और क्लर्कों का तबादला, पढ़ें ट्रांसफर लिस्ट Punjab News: दरबार साहिब जाने का बना रहें है प्लान, तो पहले पढ़ ले ये खबर Punjab News: पंजाब में बैंक के बाहर से लाखों की चोरी, रुपए जमा कराने आया था व्यक्ति Punjab News: पंजाब में जोरदार धमाका, इलाका दहला Punjab News: हाईवे की तरफ जाने वालों के लिए अहम खबर, बंद हुआ ये हाईवे Punjab News: BSF जवान हुए एक्टिव, भारत-पाक सीमा के पास दिखा ड्रोन Punjab News: पंजाब के राशन कार्ड धारकों के लिए जरुरी खबर, पढ़ें Punjab News: पंजाब में चली ताबड़तोड़ गोलियां, मामला दर्ज Canada News: कनाडा में रहने वाले भारतीयों के लिए बुरी खबर, ट्रूडो सरकार लेने जा रही है ये फैसला