डेली संवाद नई दिल्ली। Retail Inflation: भारत की खुदरा महंगाई अक्टूबर में सालाना आधार पर बढ़कर 6.21 प्रतिशत हो ग,ई, जो पिछले महीने नौ महीने के उच्चतम स्तर 5.49 प्रतिशत से अधिक है।
यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों को कनाडा का PR लेना हुआ आसान, ये डॉक्यूमेंट दिलाएगा मदद
महंगाई दर बढ़ने का मुख्य कारण खाने-पीने की चीजों की बढ़ती कीमतें हैं। अक्टूबर में खुदरा महंगाई 14 महीनों में पहली बार भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के 6 प्रतिशत के सहनशीलता बैंड को पार कर गई।
जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक अक्टूबर में खुदरा महंगाई दर पिछले महीने के 5.49 फीसदी से बढ़कर 6.21 फीसदी हो गई. खाद्य पदार्थों की कीमतें बढ़ने से महंगाई बढ़ी है। यह भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के टॉलरेंस बैंड के ऊपरी स्तर को पार कर गया है।
अक्टूबर 2023 में सीपीआई आधारित महंगाई दर 4.87 प्रतिशत थी। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के आंकड़ों के मुताबिक, अक्टूबर में खाद्य महंगाई बढ़कर 10.87 फीसदी हो गई, जो सितंबर में 9.24 फीसदी और एक साल पहले इसी महीने में 6.61 फीसदी थी।