डेली संवाद, पंजाब। School Holidays: स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पाकिस्तान के अधीन आते पंजाब राज्य में स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है।
यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों को कनाडा का PR लेना हुआ आसान, ये डॉक्यूमेंट दिलाएगा मदद
बताया जा रहा है कि सरकार ने कल से सप्ताह के अंत तक उच्चतर माध्यमिक स्तर तक के सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया है तथा उन्हें ऑनलाइन मोड में स्थानांतरित कर दिया है। बता दे कि ये फैसला लगातार बढ़ रहे प्रदूषण के प्रकोप के चलते लिया गया है।
जानकारी अनुसार बच्चों को प्रदूषण से बचाने के लिए राज्य के मुख्य शहरों – लाहौर, गुजरांवाला, फैसलाबाद और मुल्तान में 17 नवंबर तक स्कूल बंद कर दिए गए हैं। इसके अलावा, लोगों को धुंध के संपर्क में आने से बचाने के लिए 17 नवंबर तक सार्वजनिक पार्कों, चिड़ियाघरों, खेल के मैदानों और संग्रहालयों में प्रवेश करने से रोक दिया गया है।