IAS Officers Suspended: सरकार की बड़ी कार्रवाई, IAS-PCS अफसर समेत 14 सस्पैंड

Daily Samvad
4 Min Read

डेली संवाद, लखनऊ। IAS Officers Suspended: सरकार ने 1 आईएएस (IAS) और 3 पीसीएस (PCS) अफसर को सस्पेंड कर दिया है। इन अफसरों ने राष्ट्रीय सेवक संघ (RSS) के एक नेता के खेत की पैमाइश 6 साल तक लटकाए रखा। BJP विधायक स्कूटी से इसकी शिकायत करने SDM के पास पहुंचे थे। इसका वीडियो वायरल होने के बाद अफसरों के खिलाफ एक्शन हुआ है।

यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों को कनाडा का PR लेना हुआ आसान, ये डॉक्यूमेंट दिलाएगा मदद

इसमें लखनऊ (Lucknow) मंडल के अपर आयुक्त IAS घनश्याम सिंह, बाराबंकी के ADM (वित्त एवं राजस्व) अरुण कुमार, झांसी के नगर मजिस्ट्रेट विधेश सिंह और बुलंदशहर की SDM रेनु शामिल हैं। सरकार ने अफसरों के खिलाफ जांच भी बैठा दी है। ये अफसर समय-समय पर लखीमपुर में तैनात रहे हैं।

RSS
RSS

रिटायर्ड मास्टर विश्वेश्वर संघ से जुड़े हुए हैं

जानकारी के मुताबिक नकहा ब्लाक के रिटायर्ड मास्टर विश्वेश्वर संघ से जुड़े हुए हैं। 6 साल पहले उन्होंने भूमि की पैमाइश कराने के लिए SDM के यहां वाद दायर किया था। उनकी भूमि की मेड़बंदी तो करा दी गई थी, लेकिन कुछ दिन बाद ही विपक्षियों ने इसे तुड़वा दिया।

विश्वेश्वर ने इसकी शिकायत भाजपा विधायक योगेश वर्मा से की। इसके बाद 24 अक्टूबर को भाजपा विधायक स्कूटी से SDM अश्वनी सिंह से मिलने पहुंच गए थे। इस दौरान पता चला कि अफसरों और लेखपाल ने RSS लीडर से 5 हजार सुविधा शुल्क भी लिया, लेकिन जमीन पैमाइश नहीं की।

कानूनगो फोन नहीं उठाते

इसका वीडियो भी सामने आया था। इसमें RSS लीडर SDM से कह रहे हैं- कानूनगो फोन नहीं उठाते। इसलिए उन्हें वॉट्सऐप किया कि विपक्षियों को कब बुलाएंगे। इसके बाद उन्होंने ये डॉक्यूमेंट वॉट्सऐप पर भेजा। इसी बीच विधायक कहते हैं- 6 साल पुराना मामला है, 6 साल से पैमाइश चल रही है।

विश्वेश्वर दयाल की भूमि की पैमाइश के लिए घूस में 5000 रुपये लिए गए, उसे वापस कराइए, तभी मैं यहां से जाऊंगा। इस दौरान अफसर असहज दिखाई दिए। वीडियो सामने आने के बाद नियुक्ति विभाग से पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए।

डीएम से केस की पूरी रिपोर्ट मांगी

लखीमपुर खीरी डीएम से केस की पूरी रिपोर्ट मांगी। पूछा गया- 6 साल पहले यानी 2019 के बाद कौन-कौन एसडीएम, तसीलदार और नायब तहसील वहां तैनात रहा। उन्होंने पैमाइश के मामले में क्या कार्रवाई की। डीएम से मिली रिपोर्ट के आधार पर इन चारों अफसरों को इसके लिए दोषी पाया गया।

10 कर्मियों को किया सस्पैंड

इधर, जौनपुर में भी हाईवे भूमि अधिग्रहण घोटाले में 4 राजस्व निरीक्षक समेत 10 कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया। इसमें 4 करोड़ रुपए से ज्यादा का फर्जी भुगतान किया गया। जिन अफसरों पर कार्रवाई हुई। उनमें राजस्व निरीक्षक संतोष तिवारी, उदयराज, शिवकुमार और बृजेश सिंह शामिल हैं।

इसके अलावा अमीन अनिल यादव, अनिल मंडल, हिमांशु शर्मा, रोबिन साहू, आशीष सिंह और सौरभ मौर्या को भी सस्पेंड कर दिया गया। इस मामले में अपर जिलाधिकारी भू राजस्व और सक्षम प्राधिकारी भूमि अध्याप्ति गणेश प्रसाद को पहले ही सस्पेंड हो चुके हैं।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: पंजाब में जोरदार धमाका, इलाका दहला Punjab News: हाईवे की तरफ जाने वालों के लिए अहम खबर, बंद हुआ ये हाईवे Punjab News: BSF जवान हुए एक्टिव, भारत-पाक सीमा के पास दिखा ड्रोन Punjab News: पंजाब के राशन कार्ड धारकों के लिए जरुरी खबर, पढ़ें Punjab News: पंजाब में चली ताबड़तोड़ गोलियां, मामला दर्ज Canada News: कनाडा में रहने वाले भारतीयों के लिए बुरी खबर, ट्रूडो सरकार लेने जा रही है ये फैसला Weather Update: पंजाब में प्रदूषण का स्तर 4 गुना बढ़ा, लोगों का दम घोंट रहा है पराली का धुआं Daily Horoscope: कारोबार के लिए कई शहरों का कर सकते हैं भ्रमण, महिला मित्रों से बनाएं दूरी, पढ़ें रा... Aaj Ka Panchang: आज करें भगवान विष्णु जी की करें पूजा, सुख और सौभाग्य की होगी प्राप्ति Jalandhar News: जालंधर की लड़की से अमृतसर में रेप, पुलिस कमिश्नर से शिकायत