Innocent Hearts: इनोसेंट हार्ट्स में ‘विबग्योर’ थीम के अंतर्गत फ़न फेयर ‘द गिगल्स एंड गेम्स’ हर्षोल्लास से संपन्न

Muskan Dogra
4 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Innocent Hearts: इनोसेंट हार्ट्स स्कूल कपूरथला रोड में फ़न फेयर ‘द गिग्लस एंड गेम्स’ का आयोजन किया गया, जिसमें ‘विबग्योर’ थीम’ के अंतर्गत सातों रंगों पर विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत नृत्य ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। इन नृत्यों के माध्यम से विद्यार्थियों ने विबग्योर के सातों रंगों की महत्ता और प्रकृति के साथ जुड़ने का संदेश दिया।

यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों को कनाडा का PR लेना हुआ आसान, ये डॉक्यूमेंट दिलाएगा मदद

मुख्यातिथि की भूमिका डाॅ. पलक गुप्ता बौरी (डायरेक्टर सीएसआर) ने निभाई। मुख्यातिथि का स्वागत विद्यालय की प्रिंसिपल शीतू खन्ना व डायरेक्टर पूनम नारंग तथा मैनेजमेंट के सदस्यों द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आगाज़ मुख्यातिथि ने आकाश में गुब्बारे छोड़कर किया। सर्वप्रथम नर्सरी से एलकेजी के नन्हे बच्चों द्वारा ‘ट्रैशियन शो’ प्रस्तुत किया गया, जिसमें उन्होंने वेस्ट मटीरियल से अपने द्वारा बनाए गए परिधानों को पहनकर रैंप वॉक किया।

तत्पश्चात ‘प्रत्येक रंग कुछ कहता है’ पर आधारित प्रत्येक रंग की महत्ता को दर्शाते हुए विद्यार्थी द्वारा नृत्य प्रस्तुत किए गए।बच्चों ने रेॅड रंग पर नृत्य प्रस्तुत कर ऊर्जा और जोश का प्रदर्शन किया। उन्होंने ऑरेंज रंग पर नृत्य कर रचनात्मकता और उत्साह को दर्शाया। येलो रंग पर नृत्य कर आशा और खुशी का संदेश दिया जबकि ग्रीन रंग पर नृत्य कर प्रकृति के साथ जुड़ने की महत्ता को दर्शाया। ब्लू रंग पर नृत्य कर शांति और विश्वास का संदेश दिया।

तत्पश्चात बच्चों ने इंडिगो रंग पर नृत्य कर आध्यात्मिकता और बुद्धिमत्ता को दर्शाया जबकि वायलेट रंग पर नृत्य कर कल्पना और सृजनात्मकता का संदेश दिया। बच्चों ने सभी सात रंगों पर नृत्य प्रस्तुत कर एकता, सामंजस्य और सृजनात्मकता का संदेश दिया। इसके अतिरिक्त किड्स ज़ोन,फूड कॉर्नर तथा गेम ज़ोन विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। सभी ने फूड ज़ोन का भरपूर आनंद लिया। किड्स ज़ोन में छोटे बच्चों ने राइड्स पर खूब मस्ती की तथा गेम ज़ोन में बच्चों तथा उनके अभिभावकों ने हर प्रकार की गेम का आनंद उठाया।

विभिन्न खेलों के साथ-साथ व्यंजनों और बेकरी आदि के स्टॉल्स भी लगाए गए। निर्णायक गणों की भूमिका निभाने वाले सभी सदस्यों को सम्मानित किया गया। बच्चों के मनोरंजन व ज्ञानवर्धन के लिए खेल प्रतियोगिताएँ भी आयोजित की गईं। इसकी अतिरिक्त फैंसी ड्रेस, सोलो डांस प्रतियोगिता, रैंप वॉक, कलरिंग प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं,जिसमें विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।

मुख्यातिथि डायरेक्टर सीएसआर डॉ. पलक गुप्ता बौरी ने सर्वप्रथम बच्चों को बालदिवस के उपलक्ष्य पर शुभकामनाएँ दी तथा कहा कि विबग्योर हमारे जीवन में रंगों के महत्व को भी दर्शाता है। ये सातों रंग हमें जीवन में संतुलन, उत्साह और सृजनात्मक को बढ़ावा देने में मदद करते हैं‌। इससे हम प्रकृति के साथ जुड़ सकते हैं और उसकी सुंदरता, विविधता और ऊर्जा को महसूस कर सकते हैं।

कार्यक्रम का समापन फ्लैग डांस के साथ हुआ जिसमें बच्चों ने विबग्योर के सात रंगों के झंडों के साथ नृत्य कर एकता और सामंजस्य का संदेश दिया। इस कार्यक्रम में स्टूडेंट काउंसिल के विद्यार्थियों का अहम योगदान रहा। न्यू एजुकेशन पॉलिसी-2020 के अनुरूप पूरा कार्यक्रम – मंच संचालन, विभिन्न प्रतियोगिताएँ गेम्स ज़ोन आदि सारा कार्यभार विद्यार्थियों के द्वारा ही संभाला गया।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: पंजाब में 7वां पोषण पखवाड़ा 8 अप्रैल से 22 अप्रैल तक मनाया जाएगा Punjab News: पंजाब पुलिस द्वारा प्रदेश भर के बस अड्डों पर चलायी गई तलाशी मुहिम Punjab News: अमन अरोड़ा द्वारा सरकारी स्कूलों में 2.51 करोड़ की लागत से पूर्ण हुए विकास कार्यों का उ... Punjab News: पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री द्वारा केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा से की मुलाकात, की ये अपील Punjab News: पंजाब सरकार ने स्कूलों की नुहार बदली: जय कृष्ण सिंह रौड़ी Punjab News: RTA दफ्तरों, ड्राइविंग टेस्ट सेंटर्स पर विजिलेंस ब्यूरो की अचानक छापेमारी; 24 व्यक्ति ग... Sikhya Kranti: हरजोत बैंस द्वारा 3 सरकारी स्कूलों में 2.34 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन Jalandhar News: जालंधर के 35 सरकारी स्कूलों में 2.32 करोड़ रुपये से बुनियादी ढांचे को बढावा Punjab News: पंजाब सरकार द्वारा राज्य में शिक्षा क्रांति की शुरुआत की गई -धालीवाल Punjab News: पंजाब विधानसभा के स्पीकर संधवां ने विभिन्न स्कूलों में विकास कार्यों का किया उद्घाटन