Jalandhar News: इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के क्लर्क संजीव कालिया को फिलहाल राहत नहीं, अब इस तारीख को होगी सुनवाई

Daily Samvad
4 Min Read
jalandhar-improvement-trust

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर (Jalandhar) के न्यू जवाहर नगर (New Jawahar Nagar) में कोठी नंबर 462 की गलत रजिस्ट्री मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए अदालत पहुंचे इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के क्लर्क संजीव कालिया उर्फ बॉबी को झटका लगा है। माननीय अदालत ने कालिया की जमानत अर्जी पर सुनवाई आगे बढ़ा दी है।

यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों को कनाडा का PR लेना हुआ आसान, ये डॉक्यूमेंट दिलाएगा मदद

इस मामले में पहले से ही जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट (Jalandhar Improvement Trust) के दो मुलाजिम जमानत पर चल रहे हैं। पहले से ही जमानत पर चल रहे मुलाजिमों के बयान के आधार पर पुलिस ने संजीव कालिया उर्फ बॉबी के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है। कालिया की अग्रिम जमानत पर अब 20 नवंबर को सुनवाई होगी।

इंप्रूवमेंट ट्रस्ट का क्लर्क संजीव कालिया
इंप्रूवमेंट ट्रस्ट का क्लर्क संजीव कालिया

कालिया पर विभागीय कार्रवाई हो सकती है

इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के आरोपी मुलाजिमों ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि जिस समय ये रजिस्ट्री हुई उस समय संजीव कालिया की ड्यूटी थी। संजीव कालिया इस समय होशियारपुर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट में बतौर सुपरिटैंडेंट तैनात हैं। एफआईआर दर्ज होने के बाद अभी तक कालिया पर कोई विभागीय कार्रवाई नहीं हुई है।

कोठी संख्या 462 की गलत रजिस्ट्री

जानकारी के मुताबिक जालंधर (Jalandhar) के न्यू जवाहर नगर में कोठी संख्या 462 की कीमत करोड़ों रुपए है। करीब 50 मरले में बनी यह कोठी बाहर से खंडहर लग रही है। लेकिन इसकी कीमत करोड़ों रुपए में है। क्योंकि ये रोड कामर्शियल है, जिससे यहां जमीन कामर्शियल है। जिससे इस पूरी कोठी को हड़पने की बड़ी साजिश रची गई।

इस कोठी की रजिस्ट्री साल 2011 में गलत तरीके से चेयरमैन रहे बलजीत सिंह नीलामहल के समय हुई। तब जांच में कहा गया कि साल 1982 में इस कोठी को गुरमीत सिंह, अमरीक सिंह और जगमोहन सिंह पुत्रगण बख्शीस सिंह के नाम पर की गई थी।

New Jawahar Nagar kothi 462 Jalandhar
New Jawahar Nagar kothi 462 Jalandhar

गलत रजिस्ट्री करवाई

लेकिन साल 2011 में इस कोठी को गलत तरीके से राजवंत कौर पत्नी जगमोहन सिंह के नाम पर कर दी गई। आरोप लगाया गया कि क्लर्क रहे मुख्तियार सिंह और पवन कुमार ने इस फाइल में छेड़खानी की है। जिससे पुलिस ने इन दोनों मुलाजिमों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी।

इसे लेकर मुख्तियार सिंह और पवन कुमार ने पुलिस को दिए बयान में जालंधर में तैनात रहे क्लर्क संजीव कालिया उर्फ बॉबी का नाम लिया। ट्रस्ट के इन मुलाजिमों ने पुलिस को बताया कि जब उक्त कोठी की रजिस्ट्री करवाई गई तो उस समय क्लर्क संजीव कालिया तैनात थे। इस बयान के बाद पुलिस ने संजीव कालिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली।

Jagtar-Sanghera-Chairman-Improvement-Trust-Jalandhar
Jagtar-Sanghera-Chairman-Improvement-Trust-Jalandhar

चेयरमैन की शिकायत पर एफआईआर

जालंधर के नई बारादरी पुलिस स्टेशन के SHO कमलजीत सिंह ने बताया कि इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन जगतार सिंह संघेड़ा की शिकायत पर 177/24 नंबर की शिकायत दर्ज की गई थी। जांच के दौरान पता चला कि इसमें होशियारपुर में तैनात क्लर्क संजीव कालिया उर्फ बाबी भी शामिल हैं, जिससे पुलिस ने इसी एफआईआर में एडिशन करते हुए संजीव कालिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Jalandhar News: सेंट सोल्जर इंटर कॉलेज द्वारा वार्षिक समारोह 'एक साथ कल की ओर' का आयोजन Premanand Ji: संत प्रेमानंद जी और अनिरुद्धाचार्य जी का ये संवाद आपका जीवन बदल देगा Jalandhar News: जालंधर में मेयर वनीत धीर समेत सियासी दलों के फ्लैक्स बोर्ड उतारने के आदेश, कमिश्नर क... Punjab Bandh: जालंधर-लुधियाना समेत पंजाब के 5 जिले बंद, अमृतसर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर धरना प्रदर्शन, ... Baghpat News: मंदिर में मंच ढहने से मची भगदड़, 7 की मौत, 80 से ज्यादा घायल Daily Horoscope: बिजनेस में होगा लाभ, स्वास्थ्य के प्रति रहें सचेत, जाने अपना राशिफल Aaj Ka Panchang: आज करें हनुमान जी की पूजा, सभी भव-बाधा होगी दूर, जाने पंचांग Holiday News: जालंधर के स्कूलों में छुट्टी की घोषणा, बंद रहेगा पूरा शहर, सड़कों पर भारी पुलिस फोर्स ... Jalandhar News: जालंधर में बंद की कॉल, मंगलवार को शहर रहेगा बंद, जाने वजह Punjab News: अमृतसर में AAP का चला सिक्का, जितेंद्र सिंह मोती बने मेयर, कांग्रेस ने बताया धक्केशाही,...